काम की बात: 31 मई तक PM किसान योजना के लिए करा लें ई-केवाईसी, नहीं तो रुक सकती है 11वीं किस्त
- Hindi News
- Business
- PM Kisan Yojana ; Get E KYC Done For PM Kisan Yojana By 31st May, Otherwise Stop 11th Installment
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जो किसान PM किसान योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्हें 31 मई तक KYC कराना जरूरी है। आप चाहें तो ई-केवाईसी भी करा सकते हैं। 31 मई के बाद जिन किसानों ने PM किसान खाते में KYC नहीं कराया है, उन्हें भारत सरकार से 2,000 रुपये नहीं मिलेंगे।
घर बैठे कर सकते हैं ई-केवाईसी
किसान दो तरीकों से PM किसान के लिए ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अलावा ई-केवाईसी प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबल लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से OTP के जरिए ई-केवाइसी घर बैठे पूरी कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें स्टेट्स
- यदि आपने इस स्कीम के लिए रजिस्टर किया है तो आप PM किसान पोर्टल पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने की ये है प्रोसेस…
- सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट खुलने के बाद फार्मर कॉर्नर में जाकर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इस रिपोर्ट में आपके गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी।
- इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.