- Hindi News
- Business
- Health Insurance Review Is Necessary Before The End Of The Financial Year, Keep These 5 Things In Mind While Renewing Health Insurance
नई दिल्ली17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना महामारी के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर लोगों में जागरुकता पहले से काफी बढ़ गई है। बीते 2 सालों में हेल्थ इंश्योरेंस लेने वाले लोगों की संख्या में भी खासा इजाफा हुआ है। हालांकि, इतनी जागरूकता के बावजूद ज्यादातर लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले अपनी जरूरतों की समीक्षा नहीं करते और न ही इंश्योरेंस लेने के बाद पॉलिसी रिन्यू कराते समय अपनी पॉलिसी और जरूरतों की समीक्षा करते हैं।
आपकी और आपके परिवार की हेल्थ इंश्योरेंस जरूरतों में समय के हिसाब से बदलाव हो सकता है और उसी के मुताबिक आपको अपनी पॉलिसी में भी बदलाव करते रहना चाहिए। वित्त वर्ष समाप्त होने को है और यह सबसे अच्छा समय है कि आप अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी की अच्छे से समीक्षा कर लें और उसमें जरूरत मुताबिक बदलाव कर लें। पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के हेड-हेल्थ इंश्योरेंस अमित छाबड़ा आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो कारगर साबित हो सकते हैं।
सम एश्योर्ड का फिर से मूल्यांकन करें
एनसीएईआर-इंडिया इंटरनेशनल सेंटर की एक समीक्षा के मुताबिक भारत में इलाज और अस्पताल के खर्चों से संबंधित महंगाई में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसलिए आपकी स्वास्थ्य संबंधी कवरेज और सम-अश्योर्ड की राशि भी बढ़नी चाहिए। यदि आपने पहले कम कवरेज लिया था, तो कवरेज बढ़वा सकते हैं। इस समय एक सामान्य परिवार के लिए 10 से 15 लाख रुपए का हेल्थ कवर पर्याप्त हो सकता है। अपने परिवार के सदस्यों और किसी मौजूदा बीमारी के आधार पर अपना सम-अश्योर्ड का चुनाव करें।
हाल ही में हुई किसी बीमारी की सूचना दें
अकसर लोग हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करवाते समय प्रीमियम बचाने के लिए पूर्व-घोषित बीमारियों को ही बताते हैं, नई बीमारी की जानकारी नहीं देते। जबकि अधिकांश इंश्योरेंस कंपनियों की शर्तों के मुताबिक पुरानी के अलावा नई बीमारियों की घोषणा करना भी जरूरी है। अन्यथा क्लेम सेटलमेंट में दिक्कत आ सकती है। इसके अलावा पॉलिसी पोर्ट करते समय भी नए सिरे से वेटिंग पीरियड का सामना करना पड़ेगा।
एड ऑन कवर से सुरक्षा बढ़ाएं
कवरेज रिन्यू करते समय हमेशा एड ऑन की जांच करें। इससे आपको अतिरिक्त लाभ मिलते हैं। आप थोड़ा बहुत अतिरिक्त खर्त करके क्रिटिकल इलनेस कवर, एंबुलेंस सर्विस, हॉस्पिटल कैश अलाउंस, मैटरनिटी और न्यूबॉर्न बेनिफिट जैसे कई राइडर जोड़ सकते हैं।
सदस्यों को जोड़ें या निकालें
हेल्थ इंश्योरेंस को रिन्यू करवाते समय परिवार के किसी नए सदस्य को जोड़ा या पुराने सदस्य को हटाया भी जा सकता है। यदि आपके परिवार में कोई नया सदस्य जुड़ा है, तो उसे पॉलिसी से जोड़ें, इसी तरह यदि परिवार का कोई सदस्य दायरे से बाहर हो रहा है तो उसकी सूचना दें।
रिन्यू के रिमाइंडर को अनदेखा न करें
रिन्यू की तारीख से 45 दिन पहले, पॉलिसीधारकों को बीमा कंपनी द्वारा एक रिमाइंडर भेजा जाता है। इसमें पॉलिसी की डिटेल, बीमित राशि, अब तक किए गए क्लेम, उनके प्रकार और नो-क्लेम बोनस जैसी महत्वपूर्ण जानकारी होती है। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए और किसी भी असहमति के मामले में बीमा कंपनी को तुरंत सूचित करना चाहिए।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.