काम की बात: वरिष्ठ नागरिक अच्छे रिटर्न के लिए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम या SBI की स्पेशल FD में कर सकते हैं निवेश, यहां समझें कहां पैसा लगाना रहेगा सही
- Hindi News
- Business
- Senior Citizens Can Invest In Senior Citizen Savings Scheme Or Special FD Of SBI For Good Returns, Understand Here Where To Invest Money
नई दिल्ली39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की SBI ‘वीकेयर’ डिपॉजिट स्कीम इस महीने यानी 30 सितंबर को खत्म हो रही है। ऐसे में कई लोग इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं। अगर आप भी इन्ही लोगों में से एक हैं तो इसमें निवेश करने से पहले आपको पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम के बारे में जानना चाहिए। आज हम आपको इन दोनों स्कीम्स के बता रहे हैं ताकि आप अपने हिसाब से सही जगह निवेश कर सकें।
SBI की वीकेयर स्कीम
- SBI ने सीनियर सिटिजंस के लिए SBI वीकेयर नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है।
- इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिल रहा है। यह स्कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के तहत शुरू की गई है।
- इस स्कीम में 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि की FD पर 30 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलेगा।
- सीनियर सिटीजन को 5 साल से कम के रिटेल टर्म डिपॉजिट पर आम पब्लिक के मुकाबले 0.50% ज्यादा ब्याज मिलेगा।
- ऐसे में इस स्कीम के तहत 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि की FD पर 0.80% ब्याज मिलेगा, इसमें अतिरिक्त 0.30% भी शामिल है।
- यानी अगर आप इस योजना के तहत अभी 5 साल के लिए निवेश करते हैं तो आपको 6.20% ब्याज मिलेगा।
- मैच्योरिटी से पहले निकासी पर अतिरिक्त ब्याज नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम
- 60 साल या उससे अधिक उम्र के बाद ये अकाउंट पोस्ट ऑफिस जाकर खुलवाया जा सकता है।
- हालांकि VRS लेने वाला व्यक्ति जो 55 वर्ष से अधिक लेकिन 60 वर्ष से कम है वो भी इस अकाउंट को खोल सकता है।
- इस स्कीम के तहत 5 साल के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है। मैच्योरिटी के बाद इस स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
- इस योजना के तहत आप अधिकतम 15 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं।
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में निवेश की गई पूंजी पर सालाना 7.4% ब्याज मिलता है।
- इस स्कीम के तहत निवेश करने पर सेक्शन 80C के अंतर्गत टैक्स छूट का लाभ मिल रहा है।
- इस योजना के तहत ब्याज तिमाही आधार पर मिलता है।
- मेच्योरिटी पीरियड 5 साल का है लेकिन 1 साल के बाद भी प्रीमेच्योर विद्ड्रोल किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
कहां निवेश करना रहेगा सही?
पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में 7.4% ब्याज मिल रहा है जो SBI की वीकेयर स्कीम (6.2%) से ज्यादा है। इतना ही नहीं इन दोनों ही स्कीम्स में 5 साल का लॉक इन पीरियड है इसके अलावा दोनों ही जगह आपका पैसा सेफ रहेगा। इसीलिए आपका सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में निवेश करना सही रहेगा। यहां आपको ज्यादा ब्याज मिलेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.