काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट: गेमिंग लवर को पसंद आ रही आईकू 7 सीरीज, इसके 30 से 40 हजार रुपए वाले 5G फोन की रही डिमांड
नई दिल्ली11 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आईकू फोन का 7 सीरीज इस साल सबसे ज्यादा बिकने वाला 5G स्मार्टफोन बन गया है। काउंटरपॉइंट की नई रिपोर्ट के अनुसार फोन में यह बढ़त 30 से 40 हजार रुपए वाले सेंगमेंट में हुई है।
आईकू 7 सीरीज को अप्रैल 2021 में लॉन्च किया गया था। फोन के शानदार परफॉर्मेंस की वजह से यह गेमिंग लवर के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है। आईकू 7 में दो कलर ऑप्शन स्टॉर्म ब्लैक और सॉलिड आइस ब्लू मिलते हैं।
आईकू 7 सीरीज फोन वैरिएंट वाइज
8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 39,990 रुपए
12GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 43,990 रुपए
8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 31,990 रुपए
8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल, कीमत : 33,990 रुपए
iQOO 7 5G की स्पेसिफिकेशन
- आईकू 7 5G स्मार्टफोन 6.62 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर मिलता है। इसकी मदद से गेमिंग एक्सपीरिएंस में मदद मिलती है। इसमें लिआईकू 7 5G स्मार्टफोन में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- दूसरी ओर आईकू 7 लीजेंड में 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 44 वॉट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
- आईकू 7 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें पहला 48MP का सोनी IMX598 प्राइमरी सेंसर, दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2MP का मोनो सेंसर है। जबकि इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.