कहीं मैच का रोमांच फीका न पड़ जाए: डाटा खत्म हुआ तो रुक जाएगा लाइव मैच का मजा, टी-20 सीरीज देखने के लिए 3GB डेटा पैक जरूरी
- Hindi News
- Tech auto
- India Vs New Zealand T20 Match; Reliance JIO Airtel 3GB Internet Data Packages, Check Details
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आज से टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज होने वाला है। कई बार डाटा कम होने की वजह से आप पूरे मैच का मजा नहीं ले पाते हैं। क्रिकेट देखते-देखते ही डाटा खत्म होने का मैसेज आता है और मैच इनिंग्स के बीच में ही मैच रुक जाता है। ऐसे में आज हम आपको अलग अलग टेलीकॉम कंपनी के 3GB डाटा/दिन वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। इनमें उन प्लान को शामिल किया गया जिसमें डाटा के साथ हॉट स्टार का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें जियो, एयरटेल और Vi के प्लान शामिल हैं। तो आइए जानते हैं…..
जियो प्लान्स
1) 499 रुपए का जियो रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज से डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 3GB डाटा/ दिन + 6GB ऐक्सट्रा डाटा, फ्री वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और जियो ऐप्स के लिए एक्सेस मिलता है। रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
एयरटेल प्लान्स
1) 499 रुपए का एयरटेल रिचार्ज प्लान
इस रिचार्ज से डिजनी प्लस हॉटस्टार मोबाइल मेंबरशिप, 3GB डाटा/ दिन, फ्री वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS, प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन फ्री ट्रायल और एयरटेल ऐप का भी एक्सेस मिलता है। रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
Vi प्लान्स
1) 501 रुपए का Vi रिचार्ज प्लान
इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 3GB डाटा/ दिन + 16 GB एक्सट्रा डाटा, फ्री वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और Vi टीवी और फिल्मों का भी एक्सेस मिलता है। रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
2) 701 रुपए का Vi रिचार्ज प्लान
डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 3GB डाटा / दिन + 32GB एक्सट्रा डाटा, फ्री वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और Vi टीवी और फिल्मों का भी एक्सेस मिलता है। रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है।
3) 901 रुपए का Vi रिचार्ज प्लान
इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, 3GB डाटा / दिन + 48GB ऐक्सट्रा डाटा, फ्री वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 SMS और Vi टीवी और फिल्मों का भी एक्सेस मिलता है। रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.