करो या मरो मुकाबले में ऐसे मरी राजस्थान: गांव के टूर्नामेंट से भी ज्यादा खराब खेले रॉयल्स, VIDEO में देखिए ताश के पत्तों की तरह बिखरती बैटिंग
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Royals Played Worse Than The Village Tournament, See The Batting Scattered Like A Pack Of Cards In VIDEO
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान रॉयल्स करो या मरो मुकाबले में मुंबई के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में टीम ऐसे खेली जैसे गांव के टूर्नामेंट में भी टीमें नहीं खेलतीं। यशस्वी जायसवाल, एविन लेविस, संजू सैमसन, शिवम दुबे, डेविड मिलर, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया जैसे धुरंधर बल्लेबाजों से भरी राजस्थान की टीम मुंबई के गेंदबाजों के सामने इतनी लाचार नजर आ रही थी, कि मैच के दौरान 70 गेंदों तक एक भी चौका ही नहीं लगा।
70 गेंद के अंदर ही राजस्थान को हार मिली
वहीं इसके उलट जब बॉलिंग करने आए तो 70 गेंद पहले ही विरोधी टीम ने उन्हें हरा दिया। चेतन सकारिया जैसे सधे हुए बॉलर ने एक ओवर में दो-दो नो बॉल फेंकी।उन्होंने एक ही ओवर में 24 रन लुटा डाले। जबकि उनकी टीम ने कुल 90 ही रन बनाए थे।
फील्डिंग में राजस्थान फिसड्डी
फील्डिंग में ग्लेन फिलिप्स ने भले एक-दो चौके रोके। लेकिन बाकी टीम का रवैया ऐसा था कि खुद कप्तान संजू सैमसन के पास रोहित शर्मा को आउट करने का एक बेहद आसान मौका मिला था, लेकिन वो गेंद ही पकड़ पाए।
मुंबई प्ले ऑफ की दौर में बरकरार
इस मैच की खास बात ये थी कि मुंबई और राजस्थान में से जो भी इसे जीतता वही प्ले ऑफ की दौड़ में खुद को बचाए रख सकता था। हारने वाली टीम को यहां से अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ता। सिर्फ नाम के लिए और मैच खेलना बाकी रह जाता। मुंबई के लिए ये जरूरी था कि वो न केवल राजस्थान को हराए बल्कि अपने रन रेट को भी सुधारे। मुंबई इस पर खरी उतरी। उसने 8 विकेट से 70 गेंद रहते ये मैच जीत लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.