कम हो रहे नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स: 100 दिन में घटे 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नेटफ्लिक्स को पिछली कुछ तिमाही में जोरदार नुकसान उठाना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स के यूजर कम हो गए हैं। करीब 100 दिनों में नेटफ्लिक्स के 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स कम हुए हैं। नेटफ्लिक्स के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर्स कम हो गए हैं।
31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही के मुताबिक नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स की संख्या घटकर 221.6 मिलियन (22.16 करोड़) हो गई है। जो कि पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले थोड़ा कम है।
रूस और यूक्रेन युद्ध बनी वजह
नेटफ्लिक्स का दावा है कि सब्सक्राइबर्स घटने की वजह रूस और यूक्रेन युद्ध है। नेटफ्लिक्स ने रूस में अपनी सर्विस को बंद कर दिया है। साथ ही यूक्रेन में भी नेटफ्लिक्स सर्विस युद्ध की वजह से प्रभावित चल रही है। ऐसे में कंपनी का दावा है कि युद्ध की वजह उसके सब्सक्राइबर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
कंपनी के शेयर में 25% की गिरावट
सिलिकॉन वैली टेक फर्म नेटफ्लिक्स का इस साल की पहली तिमाही में कुल कमाई 1.6 बिलियन डॉलर रही है। जबकि पिछले साल की पहली तिमाही की कुल कमाई 1.7 बिलियन डॉलर रही थी। नेटफ्लिक्स के 2 लाख सब्सक्राइबर्स घटने के बाद कंपनी के शेयर में 25% की गिरावट दर्ज की गई है।
अकाउंट शेयर करने की वजह से घटे सब्सक्राइबर
कंपनी का कहना है कि कोविड की वजह से लोग ज्यादा संख्या में वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे, जिसकी वजह से साल 2020 में कंपनी की ग्रोथ रेट काफी तेज रही थी। नेटफ्लिक्स का मानना है कि सब्सक्राइबर अपने घरों में नहीं रहने वाले लोगों के साथ अपने अकाउंट शेयर करते हैं, जिससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
फ्री में इस्तेमाल कर रहे नेटफ्लिक्स
कंपनी ने बताया कि करीब 222 मिलियन परिवार नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि नेटफ्लिक्स अकाउंट की संख्या 100 मिलियन है। सस्ते इंटरनेट डेटा और स्मार्ट टीवी पर नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन टेलीविजन स्ट्रीमिंग सर्विस का भुगतान नहीं कर रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने पिछले साल अकाउंट शेयर करने वाले लोगों से पैसे कमाने के तरीकों की टेस्टिंग शुरू की है। ऐसे में नेटफ्लिक्स की तरफ से जल्द एक बेहद सस्ता प्लान पेश किया जाएगा, जिसके लिए नेटफ्लिक्स में ऐप सपोर्ट दिया जा सकता है। मतलब जल्द नेटफ्लिक्स के सस्ते रिचार्ज में ऐड दिखाई देंगे।
भारत में OTT के सब्सक्राइबर कम होने की वजह
- दूसरे एंटरटेनमेंट के ऑप्शन जैसे सिनेमा हॉल का फिर से खुलना।
- OTT में इंट्रेस्टिंग कंटेंट की कमी का होना।
- ऑफिस वर्क के बाद यूजर्स में थकान होना।
- महंगाई बढ़ने से गैर जरूरी चीजों से मोह भंग होना।
- IPL में मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन अच्छा न होना।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.