नई दिल्ली4 मिनट पहले
रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद अपना पहला इंटरव्यू दिया है। उन्होंने BCCI TV से कहा, ‘जब आप अपने देश के लिए खेलते हैं तो आप पर बहुत दबाव रहता है। आपके बारे में लोग भी कुछ न कुछ कहते रहते हैं। कोई आपको सही बताएगा कोई आपको गलत बताएगा, लेकिन मेरे लिए एक कप्तान नहीं बल्कि एक क्रिकेटर के रूप में ये जरूरी है कि मैं सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दूं। न कि जो लोग कह रहे हैं उसके बारे में सोचता रहूं। आप कभी भी उसे नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।’
बता दें, रोहित को वनडे का कप्तान बनाए जाने के बाद सौरव गांगुली से लेकर BCCI तक को ट्रोल किया जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है कि विराट और रोहित के रिश्ते अच्छे नहीं हैं।
सिर्फ अपने काम से मतलब रखें
भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ दिन पहले खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा था। टीम इंडिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। रोहित का बल्ला शुरू के मैचों में नहीं चला था।
रोहित ने आगे कहा, ‘भारतीय टीम का हर एक खिलाड़ी इस बात को समझता है कि जब हम बड़े टूर्नामेंट खेलते हैं तो बातें होती हैं। हमारे लिए ये जरूरी है कि अपने काम से मतलब रखें और केवल टीम के लिए मैच जीताने पर ध्यान दें, आप जिस तरह अपने खेल के लिए जाने जाते हैं, वैसा खेलें। बाहर जो बातें होती हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं।’
हमारे लिए ये अहम कि हम एक-दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं
BCCI TV से रोहित ने आगे कहा, ‘हमारे लिए अहम ये है कि एक-दूसरे के बारे में हम क्या सोचते हैं। हम खिलाड़ियों के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाना चाहते हैं। लोगों के बारे में सोचना छोड़कर ही हम ये बना सकते हैं। इसमे राहुल भाई भी हमारी मदद करेंगे।’
बता दें, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम में जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है। वो आज मुंबई में एकत्रित हुए हैं। टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी। अभी वनडे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.