कप्तानी से हटे नहीं हटाए गए कोहली: 48 घंटे की डेड लाइन के बाद विराट से छीनी वन-डे की कमान; रोहित को सौंपी
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया है। टी20 कप्तान रोहित शर्मा को वनडे की भी कमान सौंप दी गई है। यह जानकारी सामने आई है कि कोहली वनडे की कप्तानी छोड़ने के इच्छुक नहीं थे। लेकिन बीसीसीआई 48 घंटे से उनके इस्तीफे का इंतजार कर रहा था। जब कोहली ने ऐसा नहीं किया, तो बोर्ड ने उन्हें पद से हटा दिया। बोर्ड ने सिर्फ यही कहा कि सलेक्शन कमेटी ने रोहित को वनडे और टी20 टीमों का कप्तान घोषित किया है। बीसीसीआई और उसकी नेशनल सलेक्शन कमेटी ने सबसे सफल कप्तान कोहली को ऐसे ही बर्खास्त कर दिया, जबकि कोहली 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी की महत्त्वाकांक्षा रखे हुए थे।
कोहली ने स्वेच्छा से छोड़ी थी टी-20 की कप्तानी
कोहली ने स्वेच्छा से टी-20 की कप्तानी छोड़ी थी। बीसीसीआई वनडे में भी उनसे ऐसा करने की उम्मीद कर रहा था। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। टीम ने 95 वनडे मैच खेले, जिसमें से 65 जीते और 27 हारे। तीन टाई रहे या नतीजा नहीं निकल सका। टीम का जीत का प्रतिशत 68 रहा। हालांकि, वे टीम को कोई आईसीसी ट्रॉफी दिलाने में नाकाम रहे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित टी-20 में कर चुके हैं कप्तानी
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 घरेलू सीरीज में कप्तानी कर चुके हैं। भारत ने इस सीरीज को 3-0 से जीत लिया। यह सीरीज कोच राहुल द्रविड़ के लिए भी बतौर कोच पहली सीरीज थी।
2017 के बाद पहली बार दो कप्तान
2017 के बाद पहली बार टीम इंडिया में दो कप्तान होंगे। इससे पहले 2014 से 2017 तक भारतीय टीम में दो कप्तान थे। धोनी ने 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और विराट कोहली टीम के नए कप्तान बने थे। वहीं धोनी वनडे और टी-20 में बतौर कप्तान खेल रहे थे। इसके बाद कोहली ने 2017 से तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी की है। अब कोहली के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित और कोहली भारत के दो अलग-अलग कप्तान होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.