ओलिंपिक मेडलिस्ट लवलीना ने लगाया हरासमेंट का आरोप: चैंपियन बॉक्सर बोलीं- मेरे एक कोच को वापस भारत भेज दिया गया, कैसे जीतूंगी कॉमनवेल्थ में गोल्ड
- Hindi News
- Sports
- Champion Boxer Said One Of My Coaches Was Sent Back To India, How Will I Win Gold In Commonwealth
बर्मिंघम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लवलीना ने कहा है कि उन्हें कोच के साथ ट्रेनिंग का मौका नहीं मिल रहा है।
भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले बड़ा आरोप लगाया है। लवलीना का कहना है कि वे हरासमेंट का शिकार हो रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और उन्हें कोच के साथ ट्रेनिंग नहीं करने दिया जा रहा है।
लवलीना ने ट्वीट कर कहा, ‘आज मैं बड़े दुख के साथ कहती हूं कि मेरे साथ बहुत हरासमेंट हो रहा है। जिस कोच ने मुझे ओलिंपिक में मेडल जीतने में मदद की उन्हें बार-बार हटा दिया जा रहा है। इससे मेरे ट्रेनिंग प्रोसेस पर बुरा असर हुआ है। इंग्लैंड आने से पहले भी मुझे अपने कोच के साथ ट्रेनिंग करने में बहुत मुश्किल हुई। बार-बार हाथ जोड़ कर मिन्नत करने के बावजूद बहुत देर से उन्हें ज्वाइन कराया जाता है।
मुझे ट्रेनिंग में बहुत परेशानी उठानी पड़ती है और मेंटल हरासमेंट तो होता ही है। अभी तक मेरी कोच संध्या को कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज के बाहर रखा गया है। उन्हें एंट्री नहीं मिल रही है। ऐसा तब हो रहा है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरे मुकाबले शुरू होने में 8 दिन ही बचे हैं। मेरे दूसरे कोच भी वापस भारत भेज दिया गया है। मुझे समझ नहीं आ रहा मैं कैसे फोकस करूं। इसी के कारण पिछली वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी मेरा परफॉर्मेंस खराब हुआ था। अब राजनीति के कारण मैं कॉमनवेल्थ भी खराब नहीं करना चाहती हूं। आशा करती हूं कि मैं देश के लिए इस मेरे देश के लिए इस राजनीति को तोड़ कर मेडल ले आऊं। जय हिंद।’
किसी का नाम नहीं लिया
लवलीना ने ये आरोप किसपर लगाए हैं अब तक कुछ क्लियर नहीं हो पाया है। जब भास्कर ने इस बारे में उनसे बात करने कि कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। उसके बाद भास्कर ने उन्हें मैसेज किया। तब उन्होंने कहा कि मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रही हूं। मेरे साथ जो हो रहा है वो मैंने ट्वीट कर कह दिया है।
इसके बाद भास्कर ने भारतीय टीम के चीफ कोच पीसी भट्ट से बातचीत की। उन्होंने बताया कि लवलीना तो अभी हमारे साथ ब्रेकफास्ट कर के गई है। ऐसा कुछ होता तो हमें जरूर बताती। जब भास्कर रिपोर्टर राजकिशोर ने उनसे अगला सवाल पूछा कि उनके कोच को आने में देरी क्यों हुई, इसपर उन्होंने कहा कि IOA से उनका नाम नहीं आया था। इसलिए वह देरी से आईं। वहीं, गेम्स विलेज में एंट्री पर कहा कि वहां लिमिटेड खिलाड़ी और कोच ही जा सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.