ओला ने यूज्ड कार और डिलीवरी बिजनेस बंद किए: अब इलेक्ट्रिक व्हीकल पर फोकस करेगी, 8 महीने पहले ही उसने इस बिजनेस की शुरुआत की थी
- Hindi News
- Business
- Ola Shuts Down Used Car And Delivery Business, Now Focuses More On Electric Vehicles
नई दिल्ली3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
शेयर्ड मोबिलिटी कंपनी ओला ने अपनी यूज्ड कार डिवीजन ओला कार्स को बंद कर दिया है। आठ महीने पहले ही उसने इस बिजनेस की शुरुआत की थी। इस बिजनेस में ओला के कॉम्पीटिटर स्पिनी, ड्रूम, कार्स24 और Olx थे। ओला अब अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल और मोबिलिटी बिजनेस पर फोकस करना चाहती है। कंपनी ने अपने क्विक कॉमर्स बिजनेस ओला डैश को भी बंद कर दिया है।
कंपनी ने पिछले अक्टूबर में अपना यूज्ड कार प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था और अरुण सिरदेशमुख को इसका चीफ एग्जीक्यूटिव अपॉइंट किया था। हालांकि पिछले महीने सिरदेशमुख ने कंपनी छोड़ दी। उसी महीने, कंपनी ने 5 शहरों में ऑपरेशन भी बंद कर दिए। ओला ने यूज्ड कार बिजनेस को बंद करने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब भारत में ये मार्केट फलफूल रहा है।
100 शहरों तक पहुंचाने का था प्लान
ओला कार्स की योजना 300 सेंटर्स के साथ 100 शहरों में विस्तार करने की थी। उसकी व्हीकल डायगनॉस्टिक्स, सर्विस, सपोर्ट और सेल्स जैसे क्षेत्रों में 10,000 से ज्यादा लोगों को काम पर रखने की भी योजना थी। ओला कार में काम करने वाले ज्यादातर कर्मचारियों का अब ओला इलेक्ट्रिक बिजनेस में ट्रांसफर किया जा सकता है।
कई सारे बिजनेस बंद कर चुकी है ओला
इससे पहले 2015 में ओला ने ओला कैफे शुरू किया लेकिन एक साल बाद ही इसे बंद कर दिया था। 2017 में उसने ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म फूडपांडा का अधिग्रहण किया, लेकिन 2019 में कारोबार बंद कर दिया और कर्मचारियों को निकाल दिया। बाद में उसने ओला फूड्स के साथ क्लाउड किचन बिजनेस पर फोकस किया, लेकिन वो भी सक्सेसफुल नहीं हो पाया।
ओला इलेक्ट्रिक में होगा पुराने इंफ्रा का इस्तेमाल
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि ओला ने अपनी प्राथमिकताओं का पुनर्मूल्यांकन किया है और क्विक कॉमर्स के साथ पुरानी कारों को बेचने के बिजनेस को बंद करने का फैसला किया है। प्रवक्ता ने बताया कि ओला कार्स के इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और कैपेबिलिटी को अब ओला इलेक्ट्रिक की सेल्स और सर्विस नेटवर्क को बढ़ाने के लिए फिर से तैयार किया जाएगा।
कैब और इलेक्ट्रिक बिजनेस का परफॉर्मेंस अच्छा
कंपनी ने दावा किया कि उसका कैब सर्विस बिजनेस महीने दर महीने प्रॉफिटेबल बन रहा है और EV बिजनेस भी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। कुछ महीने के भीतर ही ओला इलेक्ट्रिक भारत की बड़ी EV कंपनी बन गई है। कंपनी ने कहा, ‘हम भारत में इलेक्ट्रिक क्रांति में तेजी लाने और 50 करोड़ भारतीयों को सर्व करने के लिए बहुत उत्साहित है और उसी बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.