- Hindi News
- Tech auto
- Ola Electric Scooter Test Ride And Performing Stunts Ready To Serve The Champions
एक घंटा पहले
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की आज से टेस्ट ड्राइव शुरू हो रही है। यानी ग्राहक इस ई-स्कूटर को खरीदने से पहले राइड कर पाएंगे। अभी टेस्ट ड्राइव की सुविधा दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बेंगलुरु में दी जाएगी। कंपनी ने ये ई-स्कूटर 15 अगस्त को लॉन्च किया था। इसे S1 और S1 प्रो के दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। हालांकि, टेस्ट ड्राइव से पहले कंपनी ने इसकी मजबूती और पावर को दिखाने के लिए इसके स्टंट का वीडियो शेयर किया है।
ओला SEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया उसमें जिसमें कुछ स्टंट एक्सपर्ट्स ओला S1 के जरिए हाई जंप, व्हीली, डोनट जैसे स्टंट करते दिख रहे हैं। इन स्टंट के दौरान स्कूटर को हवा में जंप कराई गई। इस वीडियो से ओला स्कूटर की मजबूती और पावर का पता चल रहा है। इस वीडियो के साथ भाविश ने कहा कि स्कूटर के साथ मस्ती करते हुए! टेस्ट राइड आने वाले सप्ताह में शुरू होगी और इसके तुरंत बाद पहली डिलीवरी होगी।
ओला ई-स्कूटर की कीमत
ओला ई-इलेक्ट्रिक के S1 मॉडल की कीमत 99,999 रुपए और S1 प्रो की कीमत 1,29,999 रुपए है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में सब्सिडी के साथ इसकी कीमत अलग-अलग है। सब्सिडी के बाद दिल्ली में इस ई-स्कूटर की कीमत सबसे कम है।
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
- 3 सेकेंड में 0 से 40 km की स्पीड: ओला ने S1 स्कूटर में 8.5 किलोवॉट पीक पावर जनरेट करने वाली मोटर लगाई गई है। इस मोटर को 3.9 किलोवॉट कैपेसिटी वाली बैटरी से जोड़ा गया है। ये 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड सिर्फ 3 सेकेंड में पकड़ लेता है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज पर ये 181 किमी तक की रेंज देता है। इसमें राइडिंग के लिए नॉर्मल, स्पोर्ट और हाइपर मोड मिलते हैं।
- 6 घंटे में फुल चार्ज: स्कूटर के साथ कंपनी 750 वॉट का पोर्टेबल चार्जर देगी। इसकी मदद से बैटरी 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी। वहीं, ओला के हाइपरचार्जर स्टेशन पर 18 मिनट में 50% बैटरी चार्ज करा सकते हैं।
- रिवर्स मोड भी मिलेगा: स्कूटर में रिवर्स मोड भी मिलेगा। इसकी मदद से गाड़ी को पार्किंग में लगाने में आसानी होगी। यदि किसी चढ़ाई वाली जगह पर स्कूटर को रोकना पड़ता है, तब मोटर उसे जगह पर रोककर रखेगी। यानी राइडर को स्पीड देने या उसे मेंटेंन करने की जरूरत नहीं होगी। इसमें क्रूज कंट्रोल मिलेगा, इससे स्कूटर को एक ही स्पीड में चला पाएंगे। इसके फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। फ्रंट में मोनोशॉकर्स मिलेंगे।
- 7-इंच का डिस्प्ले मिलेगा: ओला ने इस स्कूटर में 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जो मूव ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। डिस्प्ले काफी शार्प और ब्राइट है। ये वाटर और डस्टप्रूफ है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3GB रैम के साथ चिपसेट दिया है। ये 4G, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
- स्कूटर के साथ कोई चाबी नहीं मिलेगी: स्कूटर के साथ कंपनी चाबी नहीं दे रही है। आप इसे स्मार्टफोन ऐप और स्क्रीन की मदद से लॉक-अनलॉक कर पाएंगे। इसमें सेंसर दिए हैं, जिससे आप जैसे ही स्कूटर के पास आएंगे स्कूटर नाम के साथ हाय करेगा और दूर जाने पर नाम के साथ बाय करेगा।
- स्कूटर का स्पीडोमीटर बदल पाएंगे: इसके डिस्प्ले में जो स्पीडोमीटर मिलेगा, उसमें कई तरह के फेस मिलेंगे। जैसे आप डिजिटल मीटर, पुराने गाड़ी जैसा मीटर या दूसरा फॉर्मेट चुन पाएंगे। खास बात है कि आप जैसा मीटर सिलेक्ट करेंगे स्कूटर से उसी तरह का साउंड आएगा।
- फैमिली मेंबर्स के लिए स्पीड तय कर पाएंगे: यूजर डैशबोर्ड को अपने हिसाब से एडिट भी कर पाएगा। इसमें नेविगेशन, स्पीडोमीटर, म्यूजिक जैसी अलग-अलग चीजों को कस्टमाइज कर पाएंगे। आप अपने फैमिली मेंबर्स के हिसाब से स्कूटर की स्पीड लिमिट तय कर सकते हैं।
- वॉइस कमांड को भी फॉलो करेगी: ये वॉइस कमांड से कंट्रोल होगा। इसके लिए यूजर को Hi ओला कहकर कमांड देनी होगी। जैसे, Hi ओला प्ले सम म्यूजिक कमांड देने पर गाना प्ले हो जाएगा। इन्क्रीज वॉल्यूम की कमांड देने पर आवाज बढ़ जाएगी। म्यूजिक के लिए इसमें बिल्ट-इन स्पीकर दिया है।
- कॉल अटैंड कर पाएंगे: यदि राइडिंग के दौरान किसी का कॉल आता है तब आप स्क्रीन पर टैप करके उसे अटैंड कर पाएंगे। इसके लिए फोन को निकालने की जरूरत नहीं होगी। इस काम को वॉइस कमांड के जरिए भी कर पाएंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.