ओमिक्रॉन से सहमा बाजार: सेंसेक्स 1190 पॉइंट गिरकर 55820 पर बंद, निफ्टी 370 अंक फिसला, जानें गिरावट के तीन बड़े कारण
- Hindi News
- Business
- Sensex Fell 900 Points To 56229, Market Cap Reduced By 6 Lakh Crores In 60 Seconds, Share Market, Share Price
मुंबई12 घंटे पहले
दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान से बिगड़ती स्थिति और वैश्विक बाजारों में कमजोरी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 1,189.73 (2.09%) गिरकर 55,822.01 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 371.00 (2.18%) की गिरावट के साथ 16,614.20 पर आ गया।
बाजार में गिरावट के तीन बड़े कारण
वायरस का खतरा बढ़ा
कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए ट्रैवल रेस्ट्रिक्शन से लेकर लॉकडाउन लगाया जा रहा है। नीदरलैंड ने हाल ही में लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में ग्लोबल इकोनॉमी के प्रभावित होने की चिंताएं बढ़ गई है।
विदेशी निवेशकों ने निकाले पैसे
पिछले 40 दिनों में विदेशी निवेशकों (FII) ने बाजार से 80 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। अकेले दिसंबर में, FII ने कैश मार्केट में 26,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की बिकवाली की है। इस साल की यह सबसे बड़ी मंथली सेलिंग है। 17 दिसंबर को FII ने कैश मार्केट में 2,069 करोड़ रुपए की बिकवाली की थी।
महंगाई को लेकर चिंता
इसके अलावा बढ़ती महंगाई को लेकर दुनिया भर के प्रमुख केंद्रीय बैंकों की चेतावनियों ने निवेशकों को डरा दिया है। महंगाई से निपटने के लिए बैंक ऑफ इंग्लैंड ब्याज दरें बढ़ाने वाला दुनिया का पहला प्रमुख केंद्रीय बैंक है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने भी महंगाई को चिंता का बड़ा कारण बताया है।
दिनभर के कारोबार में 1879 पॉइंट फिसला सेंसेक्स
सेंसेक्स 494.48 अंकों की गिरावट के साथ 56,517.26 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स 1879.06 अंक गिरकर 55,132.68 पर पहुंच गया। हालांकि बाद में बाजार में मामूली रिकवरी आई और यह 1189.73 (2.09%) की गिरावट के साथ 55,822.01 पर बुंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 57,011.74 पर बंद हुआ था।
निफ्टी की बात करें तो यह 160.95 अंक की गिरावट के साथ 16,824.25 पर खुला। दिनभर के कारोबार में यह 575 अंक की गिरावट के साथ 16,410.20 पर पहुंच गया। बाजार के आखिरी घंटों में कुछ खरीदारी देखने को मिली और निफ्टी निचले स्तरों से रिकवर होकर 371.00 (2.18%) की गिरावट के साथ 16,614.20 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पर केवल 2 शेयर हरे निशान में
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट रही। केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर (1.70%) और डॉ. रेड्डी (0.94%) हरे निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा गिरावट टाटा स्टील (5.20%), इंडसइंड बैंक (4.23%), एसबीआई (3.97%), बजाज फाइनेंस (3.89%) और एचडीएफसी बैंक (3.14%) में देखने को मिली।
सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई
निफ्टी पर सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में
निफ्टी पर गिरने वाले टॉप 5 शेयर
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.