ओप्पो K10 के फीचर्स लीक: फोन में फुल-HD डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी मिलेगी; 23 मार्च को होगा लॉन्च
- Hindi News
- Tech auto
- Oppo K10 Specifications Leaked; Tipped To Come With 6.5 Inch LCD Screen, 50 Megapixel Triple Cameras
नई दिल्ली4 दिन पहले
- कॉपी लिंक
ओप्पो अपना K10 स्मार्टफोन 23 मार्च को लॉन्च करेगी। कंपनी इसका टीजर पहले ही जारी कर चुकी है। टीजर के मुताबिक, फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर के साथ पंच-होल डिस्प्ले, ट्रिपल कैमरा मिलेगा। हालांकि, अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं। टिपस्टर योगेश बरार (@heyitsyogesh) ने फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशंस को शेयर किया है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की भारतीय बाजार में कीमत 20,000 रुपए के करीब होगी।
ओप्पो K10 के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस
- टिपस्टर योगेश बरार ने ओप्पो K10 स्मार्टफोन के जो स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं उसके मुताबिक, ये फोन एंड्रॉयड 11 के साथ ColorOS 11.1 पर रन करेगा। फोन में 6.5-इंच का फुल-HD (1,080×1920 पिक्सल) LCD डिस्प्ले मिलेगा। इसकी 90Hz रिफ्रेश रेट होगी। फोन 6nm स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। माइक्रो SD कार्ड के जरिए स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा।
- फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा। 16-मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा होगा। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ दी गई है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का स्पोर्ट मिलेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.