ओप्पो का बजट स्मार्टफोन लॉन्च: A16e में मीडियाटेक प्रोसेसर और दिनभर बैकअप वाली बैटरी मिलेगी, कीमत 10 हजार से कम
- Hindi News
- Tech auto
- Oppo A16e Debuts In India With MediaTek Chipset, All day Dattery Life; Specifications, Features & Price
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![ओप्पो का बजट स्मार्टफोन लॉन्च: A16e में मीडियाटेक प्रोसेसर और दिनभर बैकअप वाली बैटरी मिलेगी, कीमत 10 हजार से कम ओप्पो का बजट स्मार्टफोन लॉन्च: A16e में मीडियाटेक प्रोसेसर और दिनभर बैकअप वाली बैटरी मिलेगी, कीमत 10 हजार से कम](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/21/oppo-a16e-debuts-in-india-with-mediatek-chipset_1647859472.jpg)
ओप्पो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो A16e लॉन्च कर दिया है। 10 हजार रुपए के सेगमेंट वाले इस फोन में मीडियाटेक चिपसेट, 4GB रैम मिलेगी। वहीं, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी बैटरी दिनभर का बैकअप देती है। 10K सेगमेंट में इसका मुकाबला रियलमी C11, मोटोरोला E7 पावर, रियलमी नारजो 30A, नोकिया 3.1, टेक्नो स्पार्क पावर, माइक्रोमैक नोट इन 1, इनफिनिक्स हॉट 7 जैसे स्मार्टफोन से होगा।
ओप्पो A16e की कीमत
ओप्पो ने अब तक इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, मायस्मार्टप्राइस की पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 9,990 रुपए होगी। उसके शुरुआती वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगा। वहीं, फोन के टॉप वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा। इसकी कीमत 11,990 रुपए होगी।
ओप्पो A16e का स्पेसिफिकेशंस
- ओप्पो A16e में 6.52-इंच HD+ IPS LCD पैनल मिलेगा। स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1600×900 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 होगा। स्क्रीन को प्रोटेक्शन देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है।
- इसमें मीडियाटेक हीलियो P22 प्रोसेसर के साथ 4GB तक LPDDR4X रैम मिलेगी। फोन में ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB तक होगी। माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ा पाएंगे। फोन एंड्रॉयड 11 के साथ कलर OS 11.1 पर रन करेगा।
- ओप्पो A16e में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फ्रंट कैमरा को वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन में फिक्स किया गया है। फोन में 4,230mAh बैटरी मिलेगी और माइक्रो-USB चार्जिंग पोर्ट मिलेगी।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक के साथ माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। फोन को मिडनाइट ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.