ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड फैंटेसी-11: स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड के टॉप स्कोरर, डेविड वॉर्नर को चुन सकते हैं कप्तान
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।
इस खबर में हम मुकाबले की फैंटेसी जानेंगे….
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर स्कॉट एडवर्ड्स को लिया जा सकता है।
- स्कॉट एडवर्ड्स शानदार बल्लेबाज हैं। इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड के टॉप स्कोरर हैं।
बैटर
बैटर में डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और सायब्रांड एंगलब्रेक्ट को लिउए जा सकता है।
- डेविड वॉर्नर शानदार बल्लेबाज हैं। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की पारी खेली है।
- मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इस वर्ल्ड कप 121 रन बनाए हैं।
- स्टीव स्मिथ का बल्ला इस वर्ल्ड कप में खामोश हैं। नीदरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है। दिल्ली की बैटिंग पिच पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।
- सायब्रांड एंगलब्रेक्ट नीदरलैंड के टॉप बल्लेबाजों में से एक हैं। इस वर्ल्ड कप 3 मैच में 118 रन बनाए हैं।
ऑलराउंडर
ऑलराउंडर में कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे और मिचेल मार्श को लिया जा सकता है।
- कॉलिन एकरमैन शानदार ऑलराउंडर हैं। इस वर्ल्ड कप में 127 रन और 4 विकेट इनके नाम हैं।
- बास डे लीडे लगातार टीम की बैकबोन बनते रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में 93 रन के साथ ही 7 विकेट भी लिए हैं।
- मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करते हैं। इस वर्ल्ड कप में 180 रन बनाए हैं। गेंदबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिले।
बॉलर
बॉलर में मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और पॉल वान मीकरन को लिया द जा सकता है।
- मिचेल स्टार्क पावरप्ले में विकेट लेते हैं। दिल्ली की पिच पर विकेट ले सकते हैं। इस वर्ल्ड कप 7 विकेट लिए हैं।
- एडम जम्पा ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 में टॉप विकेट टेकर हैं।
- पॉल वान मीकरन के नाम 4 मैच में 6 विकेट हैं। टीम को बॉल से कमबैक दिलाते हैं।
कप्तान किसे चुने
दिल्ली की पिच को डेविड वॉर्नर अच्छे से जानते हैं। फॉर्म में लौट चुके हैं। कप्तान बना सकते हैं। बास डे लीडे कंप्लीट ऑलराउंडर हैं। उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता हैं।
नोट: सुझाव हालिया रिकॉर्ड और फॉर्म के आधार पर दिए गए हैं। फैंटेसी इलेवन में टीम चुनते वक्त गेम से जुड़े रिस्क का ध्यान रखें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.