ऑस्ट्रेलिया ने 164 रन से जीता पहला टेस्ट: आखिरी दिन 333 रन बना सकी वेस्टइंडीज; लाबुशेन रहे प्लेयर ऑफ द मैच
पर्थ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में 164 रन से हरा दिया। पर्थ में 499 रन के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज टीम पांचवें दिन 333 रन ही बना सकी। उन्होंने 3 विकेट पर 192 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, वे चौथे दिन के स्कोर में 141 रन ही जोड़ सके और बचे हुए 7 विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।
पहली इनिंग में 204 और दूसरी इनिंग में 104* रन की पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के लाबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। 2 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गया। दूसरा टेस्ट 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
काम न आई कप्तान की सेंचुरी
पांचवें दिन विंडीज को 92 ओवर में 306 रन की जरूरत थी। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 101 और काइल मेयर्स ने 0 रन से आगे खेलना शुरू किया। ब्रैथवेट 110 और मेयर्स 10 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों को नाथन लायन ने पवेलियन भेजा।
विंडीज के लिए रोस्टन चेज ने 55 और अल्जारी जोसेफ ने 43 रन बनाकर फाइट की। लेकिन, वे भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। टीम के बाकी बल्लेबाजों में तेगनारायण चंद्रपाल ने 45, शमार ब्रूक्स ने 11, जर्मेन ब्लैकवुड ने 24, जेसन होल्डर ने 3, जोशुआ डी सिल्वा ने 12, जेडन सील्स ने 5 और केमार रोच ने कोई रन नहीं बनाया।
विंडीज प्लेयर का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी।
लायन को 6 विकेट
आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने सबसे ज्यादा 6, ट्रेविस हेड ने 2 और मिचेल स्टार्क-पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिए। लायन ने पहली इनिंग में 2 विकेट लिए थे। इस तरह उन्होंने मैच में 8 विकेट पूरे किए। फर्स्ट इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क-कमिंस को 3-3 और हेजलवुड-ग्रीन को 1-1 विकेट मिले थे।
लाबुशेन ने बनाया नया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में 350 बॉल पर 204 और दूसरी पारी में 110 बॉल पर 104 रन की नाबाद पारी खेली। एक टेस्ट में डबल सेंचुरी और सेंचुरी जड़ने वाले वह दुनिया के 8वें ही बल्लेबाज बने। इस लिस्ट में भारत के सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं।
स्टीव स्मिथ ने भी जड़ा था दोहरा शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीवन स्मिथ ने भी दोहरा शतक जड़ा। स्मिथ, लाबुशेन और ट्रेविस हेड के 99 रन की बदौलत टीम ने 598 रन बनाए। दूसरी पारी में विंडीज 283 रन पर ऑलआउट हो गई।
लाबुशेन के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी पारी में 2 विकेट पर 182 रन बनाकर पारी डिक्लेयर की। चौथी पारी में विंडीज टीम 333 रन पर ऑलआउट हो कर 164 रन से मैच हार गई।
ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने पहली पारी में 200 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.