ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को दिया 498 का टारगेट: आखिरी दिन कैरेबियाई टीम को 306 रन की जरूरत, लाबुशेन का टेस्ट में दूसरा शतक
- Hindi News
- Sports
- Caribbean Team Needs 306 Runs On The Last Day, Labushen’s Second Century In Test
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के लिए 498 रन का टारगेट दिया है। जवाब में मैच के चौथे दिन स्टंप्स तक कैरेबियाई ने टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं।
कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (101 रन) और काइल मेयर्स (0) नाबाद हैं। यानी वेस्टइंडीज को आखिरी दिन 306 रन की और जरूरत है। अभी 92 ओवर का खेल बाकी है।
लाबुशेन ने दूसरी पारी में भी जमाया शतक
इससे पहले कंगारू टीम ने तीसरे दिन के स्कोर 29/1 से आगे खेलना शुरू किया। डेविड वार्नर अर्धशतक से चूके और 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के लिए लाबुशेन ने मैच में लगातार दूसरा शतक जड़ा। चौथे दिन उन्होंने 104 रन की नाबाद पारी खेली। पहली पारी में उन्होंने 204 रन बनाकर दोहरा शतक जमाया था। वेस्टइंडीज को चौथे दिन एक ही विकेट मिला। रस्टन चेज ने एक विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लाबुशन ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही। ब्रैथवेट और चंद्रपॉल ने पहले विकेट के लिए 116 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, अगले 17 रन में वेस्टइंडीज को दो झटके लग गए। पहले चंद्रपॉल और फिर शमार ब्रूक्स आउट हो गए। तीसरा झटका ब्लैकवुड के रूप में लगा। चंद्रपॉल को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। अगले दो विकेट ऑफ स्पिनर नाथन लायन ने झटके।।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने अब तक 4 विकेट झटके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.