ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 141 रन से हराया: महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में कंगारूओं की लगातार तीसरी जीत, एलीस पेरी रहीं प्लेयर ऑफ द मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Kangaroos Third Consecutive Win In Women’s Cricket World Cup, Ellyse Perry Was Player Of The Match
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एलीस पेरी
विमेंस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत का सिलसिला जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड को 141 रनों से हराकर तीसरी जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टैली में टॉप पर आ गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में न्यूजीलैंड के समक्ष 270 रन का लक्ष्य रखा। टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 128 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इस हार का असर न्यूजीलैंड की रन रेट पर भी पड़ेगा, जिससे बाद में टॉप चार में पहुंचने में दिक्कत हो सकती है।
न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब
ऑस्ट्रेलिया के दिए 270 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। 10.4 ओवर में 30 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके थे। पहला विकेट 22 रन, दूसरा 23 रन और तीसरा विकेट 24 रन पर गिरा। यानी, 2 रन के अंदर 2 विकेट गिरे।
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 44 रन सदरवेट ने बनाए। वहीं टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डर्सी ब्राउन ने 3 विकेट, जबकि गार्डनर और अमांडा ने 2-2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर मे 8 विकेट पर बनाए थे 269 रन
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत खराब रही। उसके 3 विकेट सिर्फ 56 रन पर ही गिर गए थे। पर पहले मैक्ग्रा और फिर एलीस पेरी ने टीम को पटरी पर लाने का काम किया। दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। मैक्ग्रा ने 57, रन जबकि पेरी ने 68 रन बनाए। इनके अलावा गार्डनर ने 18 गेंदों पर 48 रन की नाबाद पारी खेल टीम को 269 रन तक पहुंचानें में मदद की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.