ऑस्ट्रेलिया नहीं खेलेगा अफगानिस्तान से टेस्ट: तालिबान के महिला विरोधी रुख के खिलाफ लिया फैसला, अफगान खिलाड़ियों के बिग बैश खेलने पर बैन नहीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Cricket Australia Confirms Postponement Of Afghanistan Test Decision Taken Against Taliban Anti Women Stand
मेलबर्न12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![ऑस्ट्रेलिया नहीं खेलेगा अफगानिस्तान से टेस्ट: तालिबान के महिला विरोधी रुख के खिलाफ लिया फैसला, अफगान खिलाड़ियों के बिग बैश खेलने पर बैन नहीं ऑस्ट्रेलिया नहीं खेलेगा अफगानिस्तान से टेस्ट: तालिबान के महिला विरोधी रुख के खिलाफ लिया फैसला, अफगान खिलाड़ियों के बिग बैश खेलने पर बैन नहीं](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/05/untitled-design-2021-11-05t164147596_1636110783.jpg)
राशिद खान (बाएं) जैसे अफगान क्रिकेट दुनिया भर की लीग में साथ खेलते हैं। लेकिन, फिलहाल अफगान टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया से खेलने के लिए इंतजार करना होगा।
अफगानिस्तान में तालिबान ने बंदूक के दम पर सत्ता हासिल कर ली है। इसके बाद तालिबानी प्रशासन ने वहां की महिलाओं के खेलने पर बैन लगा दिया है। वे इसे इस्लामी कानूनों के खिलाफ मानते हैं। इस कदम का असर अब अफगानिस्तान की पुरुष टीम पर भी पड़ने लगा है। ताजा झटका ऑस्ट्रेलिया से मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया है। यह ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच होता।
सबको बराबरी का अधिकार देने का पक्षधर
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा- हम पुरुष और महिलाओं को बराबरी का अधिकार दिए जाने के पक्षधर हैं। अफगानिस्तान में महिलाओं के खेलने पर बैन लगा दिया गया है। ऐसे में हम वहां की पुरुष टीम के साथ भी नहीं खेल सकते हैं।
बिग बैश में खेल सकेंगे अफगान सितारे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगान खिलाड़ियों के बिग बैश में खेलने पर रोक नहीं लगाई है। बोर्ड ने कहा- हम बिग बैश में अफगानी खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद है कि भविष्य में हम अफगानिस्तान के साथ टेस्ट मैच भी खेलेंगे। हम यह भी उम्मीद करते हैं कि वहां की महिलाओं को भी खेलने का मौका मिलेगा।
पिछले साल ही होना था यह मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच साल 2020 में ही होना था। लेकिन, तब कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। इस साल अफगानिस्तान में सत्ता बदलने के बाद ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कह दिया था कि अगर वहां महिलाओं को खेलने की इजाजत नहीं मिलती है तो टेस्ट मैच फिर से स्थगित करना पड़ेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.