एशेज दूसरा टेस्ट पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दूसरे सेशन तक 190 रन बनाए, वार्नर का अर्धशतक
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्नस लाबुशेन और ,स्टीव स्मिथ क्रीज पर है।
लंदन के लाॅर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत करते हुए दूसरे सेशन में 2 विकेट खो कर 190 रन बना लिए है। इंग्लैंड ने पहले टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर है।
वार्नर का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने पहले पारी की शुरुआत की। डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा बल्लेबाजी करने उतरे। डेविड वार्नर ने टीम को शानदार शुरुआत दी। वार्नर 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और आउट हो गए। दूसरी ओर उस्मान ख्वाजा 17 रन बना कर पवेलियन लौटे। मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ क्रीज पर है। दोनो नाबाद खेल रहे है। चायाकाल तक लाबुशेन ने 45 और स्टीव स्मिथ ने 38 रन बना लिए है।
इंग्लैंड के लिए चमके जोश टंग
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी जोश टंग ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। टंग ने वार्नर और उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कार पवेलियन भेजा।
जोश टंग इंग्लैंड के लिए दूसरा टेस्ट खेल रहे है।
मैच की शुरुआत में आए प्रदर्शनकारी बेयरस्टो ने बाहर फेंका
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन ऑयल प्रोटेस्ट कर रहे 2 प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस गए। जिसके कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की नाकाम कोशिश की। बाद में विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो प्रदर्शनकारियों में से एक को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर करते नजर आए। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.