एशेज तीसरा टेस्ट… पहला दिन: ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती 25 ओवर में 4 विकेट गवाएं, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Australia Vs England 3rd Test Day 1 Update; David Warner Joe Root | Jonny Bairstow Ben Stokes
लीड्सएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्नस लाबुशेन 21 रन बना कर पवेलियन लौटे
इंग्लैंड के लीड्स में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लंच तक 4 विकेट खो कर 91 रन बना लिए है। ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श क्रीज पर है।
ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज सस्ते में लौटे
ऑस्ट्रेलिया का टॉप आर्डर पूरी तरह फेल रहा। डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करने उतरे। डेविड वार्नर 4 रन बना कर आउट हो गए। स्टुअर्ट ब्रॉड की बॉल पर वार्नर जैक क्राॅली को सेकंड स्लिप में कैच थमा बैठे। वहीं उस्मान ख्वाजा 13 रन पर मार्क वुड की बॉल पर बोल्ड हो गए।
दूसरे टेस्ट में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ 22 रन बना कर आउट हो गए। वहीं मार्नस लाबुशेन 21 रन बना कर क्रिस वोक्स की बॉल पर आउट हुए। इस तरह 4 विकेट 25 ओवर के अंदर ही गिर गए।
बॉलिंग में स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लिए। वहीं, मार्क वुड और क्रिस वोक्स को 1-1 सफलता मिली।
स्मान ख्वाजा 13 रन पर मार्क वुड की बॉल पर बोल्ड हो गए।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने लंच तक दो विकेट लिए
प्लेइंग इलेवन में इंग्लैंड ने किए तीन बदलाव
मेजबान टीम ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया। उनकी जगह तेज गेंदबाज मार्क वुड को लिया गया है। इस बीच, क्रिस वोक्स की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि मोईन अली भी चोट के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाने के बाद वापस आ गए हैं।
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन, मोइन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया में लायन की जगह आए टॉड मर्फी
ऑस्ट्रेलिया में स्टार स्पिनर नाथन लायन की जगह यंग खिलाड़ी टॉड मर्फी ने ली। लायन दूसरे एशेज टेस्ट में चोटिल होने के कारण बाहर हो गए। वहीं, कैमरून ग्रीन भी तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.