एशेज टेस्ट के दौरान मैदान पर घुसे प्रदर्शनकारी: बेयरस्टो कंधे पर उठाकर बाहर ले गए; ऑयल प्रोडक्शन का विरोध कर रहे
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लॉर्ड्स मैदान पर चल रहे द एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हंगामा हो गया। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे मुकाबले के पहले दिन ऑयल प्रोटेस्ट कर रहे 2 प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस गए। जिसके कारण खेल थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। ऐसे में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की नाकाम कोशिश की। बाद में बैटर जॉनी बेयरस्टो प्रदर्शनकारियों में से एक को कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर करते नजर आए।
इस स्टोरी में पढ़ेंगे क्या है पूरा मामला और ऑयल प्रोटेस्ट
क्या है पूरा मामला
लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर बुधवार को द एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। पहले सेशन में एक ओवर ही डला था कि ऑयल प्रोटेस्ट कर रहे 2 प्रदर्शनकारी मैदान पर घुस गए। कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन प्रोटेस्टर नहीं रुके। ऐसे में इंग्लिश बैटर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को कंधे पर उठाकर बाहर कर दिया, जबकि दूसरे को सिक्यूरिटी ने बाहर पहुंचाया। दोनों प्रदर्शनकारियों ने जस्ट स्टॉप ऑयल टी-शर्ट पहन रखी थी। घटना के बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि घटना के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मैच के पहले दिन पहले ओवर के बाद ही प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए।
जर्सी चेंजकर उतरे बेयरेस्ट
इस पूरे वाकए के दौरान बेयरस्टो के कपड़े भी खराब हो गए थे। बेयरस्टो तुरंत मैदान के बाहर गए और ड्रेसिंग रूम से टी-शर्ट चेंज करके लौटे।
क्या है ऑयल प्रोटेस्ट
इंग्लैंड में में इन दिनों ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शन हो रहे हैं। इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं। इनकी मांग है कि सरकार इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे। जस्ट स्टॉप ऑयल के मुताबिक फॉसिल फ्यूल यानी जीवाश्म ईंधन क्लाइमेट के लिए अच्छा नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.