Site icon News Bit

एशिया कप के सुपर-4 मुकाबलों का पूरा शेड्यूल: पाकिस्तान को लगातार पांचवीं बार हराने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए भारतीय टीम किस दिन किससे भिड़ेगी

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Asia Cup Team Players List 2022; IND VS PAK Match Super 4 Schedule & Time Table | Cricket News

दुबई8 मिनट पहले

एशिया कप के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब ट्रॉफी के लिए चार टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये चार टीमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका हैं। 3 सितंबर से एशिया कप में सुपर-4 स्टेज के मैच शुरू हो जाएंगे। आइए, आपको एशिया कप के सुपर-4 के बारे में वह सब कुछ बताते हैं जिन्हें जानने के बाद आपके रोमांच में और इजाफा होगा।
एशिया कप में पाकिस्तान को लगातार पांचवीं बार हराने उतरेगा भारत
लीग मैचों में भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में लगातार चौथी बार हराया था। इससे पहले 2016 में एक बार और 2018 एशिया कप में टीम इंडिया ने लगातार 2 मैचों में पड़ोसी मुल्क को मात दी थी। अब 4 अगस्त को एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। अगर ये मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है तो ये पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एशिया कप में लगातार पांचवीं जीत होगी।

भारतीय फैंस इस मैच का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तानी फैंस और प्लेयर्स ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला लेने को उतारू होंगे। इसके अलावा भारत 2 और मैच खेलेगा। 6 सितंबर को टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। ये दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप का 21वां मुकाबला होगा। अभी तक दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 10-10 मैच जीते हैं। वहीं, 8 सिंतबर को भारत-अफगानिस्तान का मैच होगा।

पाकिस्तान के मुकाबले
पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ मिली हार के बावजूद टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने शुक्रवार को हांगकांग को 155 रनों के बड़े अंतर से हराया और टॉप-4 में अपनी जगह पक्की की। 7 सितंबर को पाकिस्तान अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में खेलेगा। श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच भी दुबई में ही खेला जाना है। ये मुकाबला 9 सितंबर को होगा।

जानिए टॉप 4 का पूरा शेड्यूल
एशिया कप की चारों टीमें आपस में कुल 6 मुकाबले खेलेंगी। टॉप 4 की सारी टीम एक दूसरे से एक मैच जरूर खेलेंगी। जो दो टीम सुपर 4 के 6 मुकाबले खत्म होने के बाद टॉप पर होगी। उनके बीच ही 11 सितंबर को फाईनल खेला जाएगा।

विराट रहे ग्रुप स्टेज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
एशिया कप से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे थे, लेकिन इस टूर्नामेंट ने उनके रनों का सूखा खत्म हो गया है। हांगकांग के खिलाफ विराट ने 6 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 का स्कोर पार किया था। इस पारी के साथ उन्होंने एशिया कप में कुल 94 रन बनाए लिए हैं।

वहीं, भुवनेश्वर कुमार भी एशिया कप से पहले अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे। ये टूर्नामेंट भुवनेश्वर के लिए भी अब तक अच्छा साबित हुआ है। उन्होंने एशिया कप के ग्रुप स्टेज में अब तक कुल 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने सिर्फ 5.85 की इकोनॉमी से रन दिए हैं।

अब आपको टॉप-4 टीमों का पूरा स्क्वाड बताते हैं…

1. पाकिस्तान
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर, मोहम्मद हसनैन।

2. अफगानिस्तान
मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।

3. श्रीलंका
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।

4. भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत , दीपक हुडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Sports News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – abuse@newsbit.us. The content will be deleted within 24 hours.
Exit mobile version