- Hindi News
- Sports
- Asian Track Championship 2022; Indian Women Cyclist Complaint To SAI Over Coach Misbehavior
नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला टीम की साइक्लिस्ट मयूरी ल्युट ने चीफ कोच आरके शर्मा पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उसके बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने तुरंत एक्शन लेते हुए कैंप से वापस बुला लिया है। वह खिलाड़ी स्लोवेनिया में तैयारी कर रही थी।
SAI ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि हमें खिलाड़ी की ओर से एक शिकायती पत्र मिला है। इस पत्र में खिलाड़ी ने अपने फॉरेन कोच पर बदसलूकी के आरोप लगाए हैं। इस मामले में हमने तुरंत एक्शन लेते हुए खिलाड़ी को स्वदेश बुला लिया है। इस कोच की नियुक्ति साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सिफारिश पर की गई थी।
बता दें कि यह विवाद एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप से ठीक पहले खड़ा हुआ है। भारत इसी महीने एशियन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। यह प्रतियोगिता 14 जून से दिल्ली में आयोजित होनी है।
जांच के लिए कमेटी गठित
SAI ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है। SAI के अलावा साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी जांच के लिए अलग कमेटी बनाई है। फेडरेशन ने बयान जारी कर कहा है कि हम खिलाड़ी के साथ हैं और जांच में SAI द्वारा गठित कमेटी का सहयोग करेंगे।
फॉरेन एक्सपोजर कैंप में तैयारी कर रही थी खिलाड़ी
साइक्लिंग की खिलाड़ी स्लोवेनिया में फॉरन एक्सपोजर कैंप में एशिया कप की तैयारी कर रही थी। खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अंतर्गत अलग-अलग खेल से जुड़े एथलीट को इस तरह के प्रोग्राम में जाने का मौका मिलता है। इसके तहत एथलीट अलग-अलग तकनीक, माहौल और तरीके से रुबरु होते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.