मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय विमेंस टीम दूसरी बार मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेगी। इससे पहले टीम 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले चुकी है।
BCCI ने शुक्रवार को हुई एपेक्स मीटिंग में दो बड़े फैसले लिए है। इसमें पहला फैसला एशियन गेम्स को लेकर लिया गया। इस साल 28 सितंबर से चीन के हांगझू शहर में होने वाले एशियन गेम्स में भारत पहली बाद मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम भेजेगा।
वहीं, दूसरी ओर डोमेस्टिक टी-20 टूर्नामेंट सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में IPL की तर्ज पर इम्पैक्ट प्लेयर रूल पूरी तरह लागू किया जाएगा।
एशियाड में तीसरी बार क्रिकेट
2010 ग्वांगझू, चीन और 2014 इंचियोन, साउथ कोरिया में हुए एशियाड में भी मेंस और विमेंस क्रिकेट के इवेंट हुए थे। 2010 में बांग्लादेश ने मेंस और पाकिस्तान ने विमेंस कैटेगरी में गोल्ड जीता था। वहीं, 2014 में श्रीलंका की पुरुष और पाकिस्तान की महिला टीम चैम्पियन बनी थी।
2010 एशियाड में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका, चीन, हॉन्गकॉन्ग, मलेशिया, नेपाल और मालदीव की मेंस टीमें शामिल हुई थीं। जबकि पाकिस्तान, बांग्लादेश, जापान, चीन, नेपाल, थाईलैंड, हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया की टीमों ने महिला इवेंट में हिस्सा लिया था।
विमेंस टीम दूसरी बार मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट में जाएगी
BCCI मेंस टीम के साथ विमेंस क्रिकेट टीम को भी एशियन गेम्स में उतारेगी। भारतीय विमेंस टीम दूसरी बार मल्टीस्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेगी। इससे पहले विमेंस टीम 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले चुकी है, जो ICC या ACC का इवेंट नहीं था।
2018 में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया
एशियन गेम्स हर 4 साल में होते हैं, 2018 के दौरान इसमें क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया। 2022 में कोरोना महामारी के कारण एशियन गेम्स पोस्टपोन किए गए, अब 2023 में गेम्स होंगे, इसमें फिर से क्रिकेट को शामिल किया गया है।
आखिरी बार 2014 एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामि ल किया गया था। इसमें मेंस कैटेगरी में श्रीलंका ने गोल्ड और अफगानिस्तान ने सिल्वर मेडल जीता था।
इस साल IPL की तरह होगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल
इस साल IPL की ही तर्ज पर सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया जाएगा। इम्पैक्ट प्लेयर मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी था जिसमें 14वें ओवर की समाप्ति के पहले सब्स्टीट्यूट प्लेयर को लाना और टॉस से पहले नाम देना था।
हालांकि, इस सीजन यह बदल जाएगा। IPL की तरह टीमों को टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन के साथ चार इम्पैक्ट प्लेयर के नाम दे सकेंगे। इसमें से एक नाम यूज कर सकेंगे। रूल के मुताबिक दोनों टीमों को एक मैच में एक इम्पैक्ट प्लेयर का उपयोग करने की अनुमति है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.