एवरेडी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन ने इस्तीफा दिया: 418 करोड़ रुपए के कर्ज में दबी थी कंपनी, अब बर्मन ग्रुप का होगा कंट्रोल
- Hindi News
- Business
- Eveready Chairman Aditya Khaitan And Amritanshu Khaitan Resign | News Updates
मुंबई7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एवरेडी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) आदित्य खेतान और अमृतांशु खेतान ने इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि बर्मन ग्रुप कंपनी को टेकओवर की तैयारी कर रहा है।
दो दिन पहले ओपन ऑफर आया था
जानकारी के मुताबिक, डाबर ग्रुप की बर्मन कंपनी ने दो दिन पहले ही कंपनी को खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाई थी। उसके बाद आदित्य और अमृतांशु खेतान ने इस्तीफा दे दिया है। एवरेडी ग्रुप कोलकाता की पुरानी कंपनी है जो बैटरी आदि बनाती है। बर्मन फैमिली 604 करोड़ रुपए में 26% हिस्सेदारी खरीदेगी।
बैंकों ने बेच दिए थे शेयर
बता दें कि बैंकों ने कर्ज वसूलने के लिए गिरवी पड़े खेतान की कंपनी के शेयर बेच दिए थे। वित्तवर्ष 2021 तक एवरेडी पर 418 करोड़ रुपए का कर्ज था। बर्मन ग्रुप ओपन ऑफर में 5.26% हिस्सा के लिए 122.30 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
साहा होंगे नए मैनेजिंग डायरेक्टर
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि सुवामोय साहा फिलहाल नए MD के रूप में चार्ज लेंगे। मार्केट रेगुलेटर सेबी के नियमों के मुताबिक, कंपनियों में 25% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने पर ओपन ऑफर लाना होता है। कंपनी 5.26% के लिए यह ऑफर लाएगी। इसके बाद उसकी हिस्सेदारी एवरेडी में 25.11% हो जाएगी।
बर्मन ग्रुप की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
एवरेडी में बर्मन ग्रुप पहले से ही सबसे बड़ी हिस्सेदारी वाली कंपनी है। इसके पास 19.85% हिस्सा है। ओपन ऑफर के लिए लीड मैनेजर जेएम फाइनेंशियल है। कंपनी 320 रुपए प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर लाई है जिसके तहत वह 11.38 लाख इक्विटी शेयर्स खरीदेगी।
20 सालों से बर्मन के नियंत्रण में
एवरेडी कंपनी बीएम खेतान ग्रुप के नियंत्रण में पिछले 20 सालों से थी। 1993 में खेतान ने इसे यूनियन कार्बाइड इंडिया से लिया था और बाद में इसका नाम एवरेडी रखा। डाबर इंडिया के वाइस चेयरमैन मोहित बर्मन ने कहा कि हमारा इरादा सिर्फ कंपनी के कंट्रोल को हाथ में लेने का है। उन्होंने कहा, “इस ब्रांड में खासी क्षमताएं हैं। हमें लगता है कि हम इसमें वैल्यू जोड़ने और इस बिजनेस को अगले लेवल पर ले जाने में सक्षम होंगे।”
कंपनी के बोर्ड में बदलाव की संभावना पर बर्मन ने कहा कि ऑफर पूरा होने पर उनकी बोर्ड में बदलाव की योजना है। हम बोर्ड में तीन सीटों की मांग कर रहे हैं और हम चेयरमैन नियुक्त करेंगे।
यह सही समय है कंपनी को हाथ में लेने का
एवरेडी (Eveready) पर बड़ा दांव लगाने की वजह पूछने पर बर्मन ने कहा कि हम लंबे समय से शेयरहोल्डर हैं और हमें लगा कि कंपनी को अब सही दिशा की जरूरत है। अच्छी बात यह है कि ग्रुप की फाइनेंशियल दिक्कतों के बावजूद इसकी स्थिति अच्छी है। हमें कंपनी का भविष्य अच्छा नजर आता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.