एल्यूमिना रिफाइनरी लगाएंगे अडाणी: ओडिशा में प्लांट के लिए 5.2 अरब डॉलर का निवेश करेंगे, अब मेटल सेक्टर में भी तेजी से बढ़ने का प्लान
नई दिल्ली38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने ओडिशा में एल्यूमिना रिफाइनरी लगाने के लिए 5.2 अरब डॉलर (करीब 41 हजार करोड़ रुपए) के निवेश की योजना बनाई है। एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी इस रिफाइनरी के साथ अपने तेजी से बढ़ते साम्राज्य में एक और बिजनेस जोड़ना चाहते हैं।
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायाक के ऑफिस की ओर से बुधवार को किए एक ट्विट किया गया। इसके अनुसार अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी को 416.53 अरब रुपए (5.2 अरब डॉलर) के निवेश के लिए रायगडा में रिफाइनरी और कैप्टिव पावर प्लांट बनाने की मंजूरी मिली है। रिफाइनरी की एनुअल कैपेसिटी 40 लाख टन होगी। अडानी एंटरप्राइजेज ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।
मुंद्रा एल्युमिनियम लिमिटेड की स्थापना
अरबपति अडाणी ने दिसंबर में सहायक कंपनी मुंद्रा एल्युमिनियम लिमिटेड की स्थापना की थी। ये गौतम अडाणी की मेटल सेक्टर में एस्पिरेशन्स का संकेत देती है। इस सेक्टर में आदित्य बिड़ला ग्रुप और लंदन बेस्ड वेदांत रिसोर्सेज लिमिटेड जैसे दिग्गजों का वर्चस्व है। अडाणी ग्रुप ने एग्री ट्रेडिंग और पोर्ट बिजनेस से अपना अपना साम्राज्य बनाया है, लेकिन एयरपोर्ट, डेटा सेंटर और रिन्यूएबल एनर्जी बिजनेस से पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई किया है।
सीमेंट कारोबार को रातोंरात बढ़ाया
अडाणी ने सीमेंट सब्सिडियरी स्थापित करने के एक साल से भी कम समय में मई में 10.5 अरब डॉलर में होल्सिम लिमिटेड की भारतीय यूनिट्स का अधिग्रहण करके अपने नए सीमेंट कारोबार को रातोंरात बढ़ा दिया था। साल की शुरुआत में स्टील और कॉपर के संयंत्रों की योजना की घोषणा करने के बाद अब वह अपने ग्रुप के मेटल पोर्टफोलियो का तेजी से निर्माण कर रहे हैं।
दक्षिण कोरियाई स्टील प्रमुख के साथ टाइ अप
जून में अडाणी एंटरप्राइजेज ने गुजरात में 500,000 टन नए कॉपर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के लिए सिंडिकेटेड क्लब लोन में 60.7 अरब रुपए जुटाए थे। कंपनी ने जनवरी में दक्षिण कोरियाई स्टील प्रमुख पॉस्को के साथ टाइ अप का अनाउंसमेंट किया था। दोनों भारत में ग्रीन स्टील मिल लगाएंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.