एलन मस्क खरीदेंगे ट्विटर: टेस्ला फाउंडर का 3.2 लाख करोड़ रुपए में ट्विटर को खरीदने का ऑफर, 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट को तैयार
- Hindi News
- Business
- Tesla Founder Offers To Buy Twitter For Rs 3.2 Lakh Crore, Ready For Cash Payment At $ 54.20 Per Share
वॉशिंगटन18 मिनट पहले
टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क ने 43 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर इंक को खरीदने का ऑफर दिया है। इसके लिए, मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट को तैयार है। 28 जनवरी की डील की तुलना में ये 54% प्रीमियम है।
मस्क ने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर को भेजे गए एक पत्र में लिखा, ‘मैंने ट्विटर में निवेश किया क्योंकि मुझे विश्वास है कि इसमें दुनिया भर में फ्री स्पीच का प्लेटफॉर्म बनने की क्षमता है। मेरा मानना है कि फ्री स्पीच लोकतंत्र के लिए सामाजिक अनिवार्यता है।’
इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर के शेयर प्री मार्केट ट्रेडिंग में करीब 18% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बुधवार को कंपनी के शेयर 3.10% बढ़कर 45.85 डॉलर पर बंद हुए थे। मस्क ने गुरुवार को यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस प्रस्ताव की जानकारी दी। एलन मस्क के पास फिलहाल ट्विटर की 9.2% की हिस्सेदारी है। 4 अप्रैल को इसकी जानकारी सामने आई थी। मस्क की 9.2% हिस्सेदारी की बात सामने आने के बाद उनके बोर्ड में शामिल होने की चर्चा भी हुई थी, लेकिन बाद उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से मना कर दिया था।
एडिट बटन को लेकर यूजर्स से किया था सवाल
इससे पहले मस्क ने ट्विटर के फीचर को लेकर एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा था कि क्या आप एडिट बटन चाहते हैं। एडिट फीचर का मतलब है कि आपने जो भी ट्वीट किया, उसे आप एडिट कर सकेंगे। मान लीजिए आपने कोई ट्वीट किया, लेकिन बाद में उस ट्वीट में कुछ करेक्शन या अपडेट करना चाहते हैं तो नए फीचर से आप ऐसा कर पाएंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.