एलन मस्क के निशाने पर ट्विटर की पॉलिसी हेड: ट्विटर की बोर्ड मीटिंग में रोने लगीं भारतीय मूल की विजया गाड्डे, डोनाल्ड ट्रांप का अकाउंट को भी कर चुकी हैं सस्पेंड
- Hindi News
- Tech auto
- Twitter Censorship Lawyer Vijaya Gadde Cried During A Team Meet Over Elon Musk Takeover. His Response
नई दिल्ली31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ट्विटर और एलन मस्क की डील होने के बाद एक और नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। इनका नाम विजया गाड्डे हैं, जो ट्विटर की पॉलिसी हेड हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर की बोर्ड मीटिंग में विजया भावुक होकर रोने लगीं। इसके पीछे की वजह मस्क का विजया गाड्डे को सेंसरशिप से जुड़े उनके फैसले के लिए टारगेट करना बताया जा रहा है।
दरअसल, गाड्डे ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के लैपटॉप पर की गई एक एक्सक्लूसिव स्टोरी की वजह से न्यूयॉर्क पोस्ट के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था। उनके इस कदम की मस्क ने आलोचना की है और इसे एक बेहद गलत कदम बताया है।
एलन मस्क ने पॉडकास्ट होस्ट सागर इंजेटी ने एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘एक सही स्टोरी पब्लिश करने की वजह से एक खास न्यूज आर्गनाइजेशन का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करना बेहद गलत है।’
विजया गाड्डे ट्विटर के सेफ्टी, लीगल ईशु और सेंसिटिव मामलों को देखती हैं
48 साल की विजया गाड्डे ट्विटर के सेफ्टी, लीगल ईशु और सेंसिटिव मामलों को हैंडल करती हैं। उन्होंने साल 2011 में ट्विटर जॉइन किया था और तब से वह कंपनी के कानून और पॉलिसी से जुड़े मामलों को संभाल रही हैं। विजया को ट्विटर की एक्जीक्यूटिव टीम में सबसे ताकतवर महिला माना जाता है। कंपनी की सेंसरशिप से जुड़े फैसलों के लिए विजया गाड्डे को ही जिम्मेदार माना जाता है। यहां तक की पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट बैन का फैसला भी विजया ने ही लिया था।
डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को भी सस्पेंड किया
भारत में जन्मी विजया गाड्डे की ताकत को आप ऐसे समझ सकते हैं कि पिछले साल अमेरिका में हुई हिंसा के बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड करने का फैसला भी उनका ही बताया जाता है। साल 2020 में उन्होंने उस समय के ट्विटर CEO जैक डोर्सी को अमेरिकी चुनाव में पॉलिटिकल ऐड्स न बेचने के लिए भी मना लिया था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.