नई दिल्ली35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![एयरटेल शानदार ऑफर्स: 12 हजार रुपए तक का स्मार्टफोन खरीदो, रिचार्ज करो और 6 हजार रुपए का कैशबैक पाओ एयरटेल शानदार ऑफर्स: 12 हजार रुपए तक का स्मार्टफोन खरीदो, रिचार्ज करो और 6 हजार रुपए का कैशबैक पाओ](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/10/08/new-project-2_1633698970.jpg)
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपए का कैशबैक दे रही है। यह दो इंस्टॉलमेंट में मिलेगा। एयरटेल के पोर्टल से नए स्मार्टफोन खरीदने पर यह कैशबैक 3 साल के दौरान मिलेगा। कैशबैक सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओपो, रियलमी, नोकिया, आईटेल, लावा, इनफिनिक्स, टेक्नो, लेनेवो और मोटोरोला जैसे 12 ब्रांडों के 12,000 रुपए तक की कीमत वाला नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को मिलेगा।
ग्राहकों को कैशबैक कंपनी के प्रोग्राम ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ के तहत मिलेगा। कंपनी ने कहा कि इस बैनिफिट का लाभ उठाने के इच्छुक ग्राहकों के लिए 150 से अधिक स्मार्टफोन लिस्टेड किए गए हैं।
दो भागों में ऐसे मिलेगा कैशबैक
कैशबैक बेनिफिट का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक को 36 महीनों तक लगातार 249 रुपए या उससे ज्यादा के एयरटेल प्रीपेड पैक के साथ रिचार्ज करना होगा। ग्राहक को कैशबैक दो भागों में मिलेगा – पहली किस्त 2000 रुपए 18 महीने के बाद और शेष 4000 रुपए 36 महीनों के बाद मिलेगी।
ऐसे समझिए कैशबैक का गणित
- कंपनी आपसे 36 महीनों में 249 का रिचार्ज कराएगी यानी 249×36= 8,964 रुपए
- इसके बाद कंपनी आपको 18 महीने के बाद पहली किस्त में 2000 रुपए और शेष 36 महीनों के बाद 4000 रुपए देगी
वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा
इस कार्यक्रम का ऑप्शन लेने वाले ग्राहक को डैमेज के मामले में सर्विफाई (Servify) द्वारा वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। यह 4800 रुपए तक का एडिशनल कॉस्ट बैनिफिट भी देता है। कंपनी ने कहा कि एक बार ग्राहक एलिजिबल रिचार्ज पैक कराने के बाद एयरटेल थैंक्स ऐप पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट इनरोलमेंट 90 दिनों के भीतर किया जा सकता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.