एम्बेस्डर कार का इलेक्ट्रिक वर्जन: एम्बेस्डर बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स करेगी वापसी, लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक स्कूटर और कार
- Hindi News
- Tech auto
- Here’s How The Upcoming New HM Ambassador Electric Car Can Look Like: IN PICS
नई दिल्लीएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
एम्बेस्डर कार बनाने वाली हिन्दुस्तान मोटर्स कम्पनी ने मार्केट में फिर से लौटने का फैसला किया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ एम्बेस्डर इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है। फ्रेंच कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर में एम्बेस्डर भारत में इलेक्ट्रिक कार लांच करेगी। हाल ही में द हिंद फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को फ्रेंच की ऑटो मैन्युफैक्चरर प्यूजो के साथ मिलकर काम करते हुए देखा गया है।
नीचे दी गईं फोटो को ऑफिशियल नहीं हैं। इन्हें MITID से गेजुएट डिजिटल आर्टिस्ट अनमोल सातपुते ने न्यू जनरेशन एम्बेस्डर की नई डिजाइन इमेजिन कर शेयर की है। जो अस्टन मार्टिन लगोंडा (Aston Martin Lagonda) पर बेस्ड है। अस्टन लग्जरी स्पोर्ट कार ब्रांड है। रेंडरिंग की डिजाइन ओरिजनल एम्बेस्डर से बिलकुल भी मिलती-जुलती नहीं है। हालांकि इसके कई डिजाइन एलिमेंट हैं जो ओरिजिनल मॉडल से इंस्पायर हैं।
भारतीय बाजार में 70 के दशक में राज करने वाली एम्बेस्डर का भारतीय ऑटो मार्केट में 70% से ज्यादा कब्जा था। एम्बेस्डर कार की पॉपुलेरेटी और ड्यूरेबिलिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उस समय प्रधानमंत्री से लेकर बड़े-बड़े राजनेता और उद्योगपतियों के पास यह कार थी।
हालांकि इतने सालों तक मार्केट में राज करने के बावजूद इस कार को 2014 में डिस्कन्टिन्यू कर दिया गया था। इसके पीछे की वजह हिंदुस्तान मोटर्स का लगातार घाटे में रहना था। इसलिए कम्पनी ने प्यूजो (Peugeot) नाम की कम्पनी को एम्बेस्डर का नाम और उसके राइट्स (Ambassador Name And Rights) 80 करोड़ रूपए में बेच दिए थे।
कब और कहां शुरू होगी मैन्युफैक्चरिंग
अब हिंदुस्तान मोटर्स और फ्रांस की ऑटो मैन्युफैक्चरर प्यूजो के साथ ही पार्टनरशिप कर रही है। इसकी प्रोसेस करीब 3 महीने में हो जाएगी। कंपनी सबसे पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर काम करेगी और फिर लेजेंडरी कार एम्बेस्डर को 2 साल में इंडियन मार्केट में उतारेगी। इस कार को हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में ही बनाया जाएगा।
नए अवतार में कैसी होगी एम्बेस्डर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक इलेक्ट्रिक सेडान कार होगी, जिसका इंटीरियर और एक्सटीरियर पूरी तरह अलग होगा। हालांकि कंपनी अपनी पुरानी गलतियों से सीखकर इसका डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक बना सकती है।
उत्तरपारा प्लांट में बनती थी अम्बेस्डर
हिंदुस्तान मोटर्स के चेन्नई प्लांट में मिटसुबिशी (Mitsubishi Cars) का निर्माण होता था। वहीं कंपनी के पश्चिम बंगाल के उत्तरपारा में अम्बेस्डर कारों की मैन्युफैक्चरिंग होती थी। 2014 में आखिरी बार एम्बेस्डर कार की मैन्युफैक्चरिंग उत्तरपारा में हुई थी उसके बाद बिक्री घटने से कंपनी लगातार घाटे में जा रही थी। कर्ज में डूबने के बाद कम्पनी को इन कारों का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.