एपल पीक परफॉर्मेंस इवेंट: 5G कनेक्टिविटी वाला सस्ता आईफोन SE लॉन्च, कीमत 33 हजार रुपए; 18 मार्च से खरीद पाएंगे
- Hindi News
- Tech auto
- Apple Peek Performance Event Updates: Launched IPhone SE, IPad Air, MacBook Pro, MacBook Air, Mac Mini, IMac Pro, Mac Studio
नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एपल ने मंगलवार को देर रात अपने पीक परफॉर्मेंस इवेंट में सस्ता आईफोन SE लॉन्च कर दिया है। इसमें 5G कनेक्टिविटी भी मिलेगी। खास बात है कि इस फोन को A15 बायोनिक प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। एपल ने इसी प्रोसेसर का इस्तेमाल आईफोन 13 सीरीज में भी किया है। आईफोन SE की प्री-बुकिंग शुक्रवार, 11 मार्च से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी 18 मार्च से की जाएगी। एपल के नए आईफोन SE के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं।
आईफोन SE का स्पेसिफिकेशन
- नए आईफोन SE में 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया है। हालांकि, इसका डिजाइन आईफोन SE के मौजूदा मॉडल की तरह ही है। यानी फोन में नया डिजाइन नहीं मिलेगा। हालांकि, फोन में नई A15 बायोनिक चिप दी गई है। कंपनी का कहना है कि आईफोन 8 की तुलना में इसकी स्पीड 1.8x ज्यादा तेज है।
- नए मॉडल में 6-कोर CPU यानी ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट दी गई है। आईफोन 8 की तुलना में इसकी ग्राफिक्स 2.2x ज्यादा बेहतर हैं। यानी नए मॉडल में ज्यादा रियल स्टिक ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे। कुल मिलाकर नया आईफोन SE यूजर का एक्सपीरियंस बेहतर करने वाला है।
नए आईफोन SE में फोटोग्राफिक स्टाइल मोड मिलेगा।
- फोन में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा मिलेगा। ये नए इमेज सिंगल प्रोसेसर (ISP) के साथ आता है। कैमरा में डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 4, फोटोग्राफिक स्टाइल जैसे मोड मिलते हैं। ISP फीचर से वीडियो क्वालिटी भी इम्प्रूव होगी। फेस टाइम पर वीडियो कॉलिंग के दौरान HD एक्सपीरियंस मिलेगा।
- आईफोन SE के कैमरा की खास बात ये है कि जब आप किसी टेक्स्ट का फोटो क्लिक करते हैं तब उसे टेक्स्ट में कन्वर्ट कर पाएंगे। यानी डायरेक्ट टेक्स्ट को यूज कर पाएंगे। फोन में होम बटन मिलेगा, जो टच ID सपोर्ट करता है। ये iOS 15 पर रन करेगा। फोन को IP67 रेटिंग मिली है, यानी ये वाटर रेजिस्टेंस है।
इसे मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड कलर में खरीद पाएंगे।
- नए आईफोन SE की कीमत 429 डॉलर (करीब 33000 रुपए) है। इसे मिडनाइट, स्टारलाइट और प्रोडक्ट रेड के 3 कलर्स में लॉन्च किया गया है। कंपनी का कहना है कि ये 100% रिसाइकिल मटेरियल से तैयार किया गया है। यानी इससे नेचर को किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.