नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एपल इंक एक नया फीचर लाने का प्लान कर रहा है। जो छोटे बिजनेस को बिना किसी ऐक्स्ट्रा हार्डवेयर के सीधे अपने आईफोन पर पेमेंट एक्सेप्ट करने की परमिशन देगा, ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक एक आईफोन पर पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए, रिटेल सेलर अभी पेमेंट करने के लिए अपने iOS डिवाइस पर मनी रिसीव करने के लिए करते हैं जो ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं। इस पेमेंट मेथड का नाम ब्लॉक इंक स्क्वायर पेमेंट है।
नया फीचर आईफोन को पेमेंट टर्मिनल में बदल देगा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर आईफोन को पेमेंट टर्मिनल में बदल देगा, इससे क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य पेमेंट को आईफोन के एक टैप से पेमेंट एक्सेप्ट करने की इजाजत मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिस्टम आईफोन के पास वाले एरिया या NFC चिप का इस्तेमाल करेगा। NFC चिप का इस्तेमाल अभी एपल पे के लिए इस्तेमाल किया जाता है, यह फीचर आने वाले महीनों में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए शुरू हो सकती है।
मोबीवेव को 753 करोड़ दिए
कंपनी इस फीचर पर 2020 से काम कर रही है, रिपोर्ट के मुताबिक इस बाद का खुलाल तब हुए जब उसने एक कनाडाई स्टार्टअप मोबीवेव को लगभग 100 मिलियन डॉलर (करीब 753 करोड़ रुपए) का पेमेंट किया। मोबीवेव स्मार्टफोन के लिए टैप के साथ पेमेंट एक्सेप्ट करने वाली टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है।
एपल ने इस रिपोर्ट मानने से इनकार किया
रॉयटर्स द्वारा संपर्क किए जाने पर एपल ने इस रिपोर्ट पर कुछ कहने से मना कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि पेमेंट एक्सेप्ट ऑप्शन को एपल पे के हिस्से के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा या कंपनी इस फीचर के लिए मौजूदा पेमेंट नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप करने या इसे अकेले लॉन्च करने का प्लान बना रही है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.