एनर्जी में 5.59 लाख करोड़ निवेश करेंगे अडाणी: बोले- क्लीन एनर्जी एक्सपोर्टर बन सकता है भारत, 2015 के बाद से रिन्यूएबल एनर्जी कैपिसिटी 300% बढ़ी
- Hindi News
- Business
- Gautam Adani AGM | Gautam Adani Group Annual Shareholder Summit Latest News Update
नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडाणी एनर्जी सेक्टर में 70 अरब डॉलर यानी करीब 5.59 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। मंगलवार को उन्होंने एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में ये बात कही। उन्होंने कहा कि उनका ग्रुप ग्रीन हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बनाने की दिशा में काम कर रहा है।
ग्रुप भारत को ऑयल के नेट इंपोर्टर से ग्रीन हाइड्रोजन एक्सपोर्टर में बदलने की दौड़ में सबसे आगे हैं। गौतम अडाणी ने कहा कि उन्होंने भारत में निवेश करने से कभी कमी नहीं की, क्योंकि उनका मानना है कि ग्रुप की ग्रोथ देश की विकास की कहानी के साथ जुड़ी हुई है। वहीं इस साल अडाणी ग्रुप का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर (15.96 लाख करोड़ रु.) तक बढ़ गया है।
रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी 300% बढ़ी
अडाणी ने कहा कि 2015 के बाद से भारत की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी लगभग 300% बढ़ी है। उन्होंने कहा, हम उन बहुत कम देशों में से एक हैं जिन्होंने कोविड और ऊर्जा संकट के बावजूद अपने रिन्यूएबल एनर्जी फुट प्रिंट को तेज किया है।
हमने ऐसा ऐसे समय में किया है जब कई विकसित देशों ने अपने रिन्यूएबल एनर्जी के काम को धीमा कर दिया है। जून में अडाणी ग्रुप और फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने दुनिया का सबसे बड़ा हाइड्रोजन ग्रीन हाइड्रोजन ईकोसिस्टम बनाने के लिए पार्टनरशिप भी की थी।
देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बना अडाणी ग्रुप
गौतम अडाणी ने कहा, ‘उनका ग्रुप अब देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट ऑपरेटर बन गया है।’ उनके पास देश के 7 एयरपोर्ट की कमान है। मुंबई एयरपोर्ट के अलावा अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट अडाणी के पास हैं।
सीमेंट कारोबार में कदम
अडाणी ने कहा, ‘होल्सिम के अधिग्रहण के साथ उन्होंने सीमेंट कारोबार में कदम रखा है। इसके साथ ही डेटा सेंटर, डिजिटल सुपर ऐप और इंडस्ट्रियल क्लाउड से लेकर डिफेंस और एयरोस्पेस, मेटल और मटेरियल तक के सेक्टर में कदम रखा है। ये सरकार के आत्मनिर्भर भारत के विजन को दिखाता है।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.