एक मैच भी न जीत सका मेजबान कतर: अब नीदरलैंड ने हराया; गाकपो ने दागा टूर्नामेंट में लगातार तीसरा गोल
स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मंगलवार को ग्रुप A के मैच में नीदरलैंड ने होम टीम कतर को 2-0 से हरा दिया। अल बेत स्टेडियम में इस हार के साथ मेजबान कतर टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सका। उसे शुरुआती 2 मैचों में इक्वाडोर और सेनेगल ने हराया। नीदरलैंड के कोडी गोकपो ने 26वें और फ्रैंकी डी जॉन्ग ने 49वें मिनट में गोल दागे।
ग्रुप A में ही सेनेगल ने रोमांचक मुकाबले में इक्वाडोर को 2-1 से हरा दिया। ग्रुप A के सभी मैच खत्म हो चुके हैं। इस ग्रुप से नीदरलैंड और सेनेगल ने राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया। इक्वाडोर इस ग्रुप में तीसरे और मेजबान कतर ग्रुप में आखिरी स्थान पर रहा। प्री-क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड का मुकाबला 3 दिसंबर और सेनेगल का मुकाबला 5 दिसंबर को होगा।
गोल लगने की खुशी मनाते नीदरलैंड टीम के खिलाड़ी
26वें मिनट में गोकपो का गोल
नीदरलैंड के लिए मैच का पहला गोल कोडी गाकपो ने किया। वह 26वें मिनट में साथी खिलाड़ी डेवी क्लासेन के असिस्ट पर बॉल को कतर के पेनाल्टी बॉक्स में ले गए। यहां उन्होंने डिफेंडर्स और गोलकीपर को छकाते हुए बॉल को नेट में पहुंचा दिया। कोडी गाकपो का यह टूर्नामेंट के 3 मैचों में लगातार तीसरा गोल है। उन्होंने इक्वाडोर और सेनेगल के खिलाफ भी एक-एक गोल स्कोर किए थे।
नीदरलैंड के कोडी गाकपो ने टूर्नामेंट के लगातार तीसरे मैच में गोल दागा।
डी जॉन्ग ने दागा मैच का दूसरा गोल
फर्स्ट हाफ में 1-0 की बढ़त लेने के बाद सेकेंड हाफ में फ्रैंकी डी जॉन्ग ने नीदरलैंड के लिए दूसरा गोल दागा। 49वें मिनट में डच प्लेयर गाकपो बॉल लेकर कतर के पेनाल्टी बॉक्स में पहुंचे। उन्होंने शॉट खेला लेकिन, बॉल कतर के गोलकीपर से टकरा कर डच टीम के ही डी जॉन्ग के पास चली गई। यहां जॉन्ग ने कोई गलती नहीं की और गोल स्कोर किया।
नीदरलैंड के फ्रैंक डी जॉन्ग ने 49वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल स्कोर किया।
टूर्नामेंट के सभी मैच हारी होम टीम
आज के मैच में हार के साथ फीफा वर्ल्ड कप की होम टीम कतर टूर्नामेंट में अपने सभी मैच हार कर बाहर हुई। उन्हें ग्रुप-A के पहले मैच में इक्वाडोर ने 2-0 और दूसरे मैच में सेनेगल ने 3-1 से हराया था। उनके लिए टूर्नामेंट का एकमात्र गोल मोहम्मद मुंतारी ने दागा।
नीदरलैंड ने नहीं दिया कोई चांस
नीदरलैंड की टीम ने कतर को पूरे मैच में कोई भी चांस नहीं दिया। उन्होंने मैच में 13 शॉट लगाए, जिनमें से 4 टारगेट पर थे। कतर मैच में 5 ही शॉट लगा पाया, जिनमें 3 टारगेट पर थे, लेकिन एक पर भी गोल नहीं लगा। नीदरलैंड ने 63% समय बॉल पॉजेशन अपने पास रखा। लेकिन, उन्होंने 19 फाउल और 5 ऑफ साइड किए। कतर की टीम ने मैच में 9 फाउल किए।
नीदरलैंड की टीम ने ग्रुप स्टेज में 2 मैच जीते और एक ड्रॉ खेला।
अब देखें ग्रुप A का पॉइंट्स टेबल…
दोनों टीमों का स्टार्टिंग इलेवन:
नीदरलैंड: (3-4-1-2) एंड्रीज नोपर्ट (गोलकीपर), ज्यूरियन टिम्बर, वर्जिल वान डाइक (कप्तान), नाथन एके, डेनजेल डम्फ्रीज, मार्टेन डी रून, फ्रैंकी डी जॉन्ग, डेली ब्लाइंड, डेवी क्लासेन, मेफ्जीज डिपाय और कोडी गाकपो।
कतर: (5-3-2) मेशाल बर्शम (गोलकीपर), पेड्रो मिगुएल, इस्माइल मोहम्मद, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, हातिम असिम मदिबो, हसन अल हयदोस (कप्तान), अल्मोएज अली और अकरम अफीफ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.