एक और IPO में घाटा: श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर ने लिस्टिंग में दिया 24% का घाटा, 90 रुपए पर हुआ लिस्ट
- Hindi News
- Business
- Shriram Properties IPO Share Listing NSE, BSE Today | All You Need To Know
मुंबई13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्रीराम प्रॉपर्टीज के शेयर ने निवेशकों को लिस्टिंग पर 24% का घाटा दिया है। इश्यू प्राइस 118 रुपए की तुलना में यह शेयर 90 रुपए पर लिस्ट हुआ है। इस शेयर पर सीधे-सीधे आज बाजार की भारी गिरावट का असर दिखा है। श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर ग्रे मार्केट में 10-15 रुपए नीचे कारोबार कर रहा था।
118 रुपए पर आया था इश्यू
यह कंपनी 118 रुपए के भाव पर बाजार से 600 करोड़ रुपए जुटाई है। इसका इश्यू 8 से 10 दिसंबर के बीच आया था। उधर, CE इंफोसिस्टम की लिस्टिंग मंगलवार को होगी। इस कंपनी का IPO 154 गुना भरा था। इसमें रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में 15 गुना ज्यादा निवेश किया था। कंपनी 1,093 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी। 1,000 से 1,033 रुपए के भाव पर इसे लाया गया था और इसका इश्यू 13 दिसंबर को बंद हुआ।
शुक्रवार को रेटगेन ने दिया था घाटा
इससे पहले शुक्रवार को भी निवेशकों को एक शेयर की लिस्टिंग में घाटा हुआ था। रेटगेन के शेयर की लिस्टिंग पर भी बाजार की गिरावट का असर दिखा था। इश्यू प्राइस की तुलना में यह शेयर 15% नीचे 364.80 रुपए पर लिस्ट हुआ था। इसका IPO में प्राइस 425 रुपए तय किया गया था। कंपनी 1,335 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी।
17.41 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन
कंपनी के इश्यू को 17.41 गुना का रिस्पांस मिला था। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 8 गुना ज्यादा पैसा लगाया था। इसे अधिकतर ब्रोकरेज हाउसों ने खरीदने की रेटिंग दी थी। लेकिन लिस्टिंग पर इसने निवेशकों को निराश किया है। फिलहाल यह शेयर 324 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
हर दिन एक शेयर की लिस्टिंग
इस हफ्ते हर दिन एक शेयर की लिस्टिंग होगी। मंगलवार को CE इंफो के शेयर की लिस्टिंग होगी जबकि बुधवार को मेट्रो ब्रांड के शेयर लिस्ट होंगे। उधर सुप्रिया लाइफ साइंसेस का इश्यू आज बंद होगा। इसे दूसरे दिन तक 7.61 गुना का रिस्पांस मिला था। जबकि कल CMS इंफो सिस्टम का IPO खुलेगा। यह कंपनी 1100 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसने IPO में 205 से 216 रुपए का भाव तय किया है। इसका शेयर 31 दिसंबर को लिस्ट होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.