एक ओवर में 25 रन का VIDEO: आयुष और लुईस ने 19वें ओवर में चेन्नई से छीना मैच, शिवम दुबे के ओवर में गरजा दोनों का बल्ला
5 मिनट पहले
गुरुवार को लखनऊ और चेन्नई के सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला काफी कमाल का रहा। चेन्नई की टीम ने लखनऊ को 211 रनों का टारगेट दिया था, जिसे लखनऊ की टीम ने 19.3 ओवर में ही चेज कर लिया। एक वक्त मैच लखनऊ की पकड़ से दूर लग रहा था, लेकिन एविन लुईस और आयुष बदोनी ने 13 गेंदों में 40 रन की पार्टनरशिप कर टारगेट को छोटा बना दिया। दोनों ने 19वें ओवर में मिलकर 25 रन बना दिए और मैच आसानी से लखनऊ के पक्ष में कर दिया। शिवम दुबे से 19वां ओवर कराना चेन्नई को बहुत महंगा पड़ा। शिवम को उस समय गेंदबाजी दी गई जब रवींद्र जडेजा और मोइन अली के ओवर बचे थे।
आईए आपको बताते हैं दोनों बल्लेबाजों ने कैसे 19वें ओवर में 25 रन बनाए…
18.1: शिवम दुबे के ओवर की पहली गेंद पर आयुष बदोनी ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग की दिशा में छक्का लगाया। 18.2: लगातार दो वाइड गेंद फेकने के बाद, शिवम ने एक सीधी गेंद डाली जिसपर आयुष ने एक रन लिया। 18.3: तीसरी गेंद पर लुईस ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट पर शानदार शॉट जड़ा और 2 रन चुराए। 18.4: शिवम दुबे की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी जिसका फायदा लुईस ने उठाया और चौथी गेंद पर शानदार चौका जड़ दिया। 18.5: पांचवीं गेंद एक बार फिर ओवर पिच थी और लुईस ने इस गेंद पर भी शानदार चौका लगाया। 18.6: ओवर की आखिरी गेंद पर लुईस ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से कमाल का छक्का लगाया। साथ ही अपना पचासा भी पूरा किया।
19वें ओवर में शिवम दुबे ने 25 रन दिए और मैच पूरी तरह से लखनऊ की पकड़ में आ गया।
लखनऊ के सलामी बल्लोबाजों ने मैच बनाया
211 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी लखनऊ की टीम को केएल राहुल और डीकॉक ने तेज शुरुआत दी और दोनों ने 10.2 ओवर में ही 99 रन जोड़ दिए। राहुल 26 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 153.85 का रहा। वहीं, डीकॉक के बल्ले से 61 रन निकले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.