एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: बुमराह के कोच ने कहा, ”पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे जसप्रीत, पाकिस्तानी टीम के खिलाफ उन्हें खेलते हुए देखना मेरे लिए गर्व की बात
अहमदाबाद12 मिनट पहलेलेखक: अर्पित दर्जी
- कॉपी लिंक
कोच केतुल पुरोहित के साथ जसप्रीत बुमराह।
भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी20 मैच खेला जाने वाला है। इसलिए देश भर की निगाहें रोमांचक मुकाबले पर टिकी हुई हैं। हर भारतीय इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अहमदाबाद के रहने वाले और विश्व स्तर के भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के स्कूल के समय के कोच केतुल पुरोहित भी इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह के कोच का बुमराह को लेकर क्या कहना है…
स्कूल के दौरान की फोटो में जसप्रीत बुमराह (रेड सर्कल में)।
पाकिस्तान टीम पर भारी पड़ेंगे बुमराह : केतुल
आज के मैच के लेकर केतुल पुरोहित का कहना है कि जसप्रीत बुमराह भी इस मैच को लेकर बहुत उत्साहित हैं। क्योंकि, जब भारत और पाकिस्तान के मैच की बात आती है तो रोमांच और उत्साह कुछ अलग ही हो जाता है। मुझे उम्मीद है कि जसप्रीत पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर भारी पड़ेंगे और भारत यह मैच जीतेगा।
कोच केतुल पुरोहित और टीम के साथ बुमराह (रेड सर्कल में)।
शुरुआत में गेंदबाजी एक्शन में सुधार लाने की कोशिश की
केतुल बताते हैं कि साल 2009 से 2012 तक बुमराह वस्त्रापुर निर्माण स्कूल में पढ़ते थे। इस दौरान उन्हें तैयार करने का मुझे सौभाग्य मिला। शुरुआती दिनों में मैंने उनकी गेंदबाजी एक्शन में सुधार लाने की ही कोशिश की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसमें काफी सुधार किया और इसी वजह से आज वे इस मुकाम पर हैं। आज वे दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं, जो मेरे लिए गर्व की बात है।
परिवार के साथ मैच के हर पल का लुत्फ उठाऊंगा
केतुल ने आगे कहा कि बुमराह को जब भी मैदान पर खेलता हुए देखता हूं तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। क्योंकि हर कोच के लिए यह गर्व की बात होती है कि जिस खिलाड़ी को उन्होंने शुरुआती दिनों में ट्रेनिंग थी, वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहा होता है। अच्छी बात यह भी है कि आज रविवार है तो पूरे परिवार के साथ मैच का लुत्फ उठा सकूंगा। मेरे पूरे परिवार की ओर से टीम को शुभकामनाएं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.