- Hindi News
- Business
- Ilker Ayci | Air India CEO | Turkey Ilker Ayci Reportedly Declines Air India CEO Role
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
तुर्किश एयरलाइंस के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी (Ilker Ayci) एअर इंडिया के नए MD और CEO नहीं बनेंगे। उन्होंने टाटा संस से इस बारे में मिले ऑफर को ठुकरा दिया है। टाटा संस ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। दरअसल,आयसी की नियुक्ति की घोषणा के कुछ दिनों बाद भारत में इसका जम कर विरोध हुआ था। टाटा संस ने 14 फरवरी को इल्कर आयसी को एअर इंडिया का MD और CEO बनाने की घोषणा की थी।
सरकार को थी नियुक्ति पर आपत्ति
आयसी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने से सरकार उनकी नियुक्ति पर आपत्ति थी। सरकार की आपत्ति के बाद से ही इस बात का अंदेशा लग रहा था कि अब आयसी नहीं बल्कि कोई और एअर इंडिया का MD और CEO बनेगा।
नियुक्ति के बाद से ही मीडिया ने किया टारगेट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयसी ने कहा कि मेरे अपॉइन्टमेंट पर भारतीय मीडिया ने कई तरह की खबरें चलाईं। इन्हें देखते हुए मैं इस निर्णय पर पहुंचा हूं कि जब इस तरह का नैरेटिव चल रहा हो तब पोजिशन एक्सेप्ट कर पाना सही या सम्मानजनक नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं देख रहा था कि मेरी नियुक्ति के बाद से ही भारतीय मीडिया का एक धड़ा मेरी नियुक्ति को जबरदस्ती कोई और रंग देने में लगा हुआ था। एक बिजनेस लीडर के नाते मैंने हमेशा पेशेवर रवैये को अपनाया है और इससे भी महत्वपूर्ण कि मुझे अपने परिवार की खुशियों व भलाई की फिक्र है। इन सब बातों को देखते हुए मैंने निर्णय लिया कि ऑफर को एक्सेप्ट करना सम्मानजनक नहीं है।
टाटा के पास तीन एयरलाइंस
टाटा संस के पास इस समय तीन एयरलाइंस हैं। इसमें एयर एशिया, विस्तारा और एअर इंडिया शामिल हैं। टाटा संस के टेकओवर के बाद टाटा देश की दूसरी बड़ी एयरलाइन बन गई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.