- Hindi News
- Business
- With The Help Of This New Feature, You Will Be Able To Transfer Data In 7 Steps, Know The Complete Process
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप एंड्रॉयड से iOS फोन में स्विच करते हैं तो अब आप वॉट्सऐप डेटा आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं। वाट्सऐप एक नया फीचर लाने वाला है, इसकी घोषणा खुद मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने की। इससे पहले ऐसा करना मुमकिन नहीं था। आईफोन लेने के बाद लोग पुराने एंड्रॉयड फोन से वॉट्सऐप चैट, फोटो, विडियो जैसी चीजें ट्रांसफर नहीं कर पाते थे। लेकिन इस फीचर के बाद अब डेटा ट्रांसफर करना पॉसिबल होगा। यह जानकारी मार्क ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी।
मार्क ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, हम वॉट्सऐप में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आपके चैट हिस्ट्री, फोटो, वीडियो और वॉयस मैसेजेज को एंड्रॉयड और आईफोन के बीच ट्रांसफर करने की फीचर जोड़ रहे हैं। इस फीचर के लिए सबसे ज्यादा रिक्वेस्ट किया गया था। पिछले साल हमने iOS से एंड्रॉयड पर स्विच करने का फीचर दिया था, इस साल एंड्रॉयड से iOS में स्विच करने वाला फीचर देने जा रहे हैं।
7 आसान स्टेप्स में करें डेटा ट्रांसफर
- नए iOS डिवाइस में ‘ऐप और डेटा’ स्क्रीन पर जाएं। इसके बाद ‘मूव डेटा फ्रम एंड्रॉयड’
- अपने एंड्रॉयड डिवाइस में ‘मूव टू iOS’ ऐप इंस्टॉल करें। ऐप खोलने के बाद टर्म एंड कंडीशन पर एक्सेप्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- अपने iOS डिवाइस पर ‘मूव फ्रम एंड्रॉयड’ स्क्रिन पर कंटिन्यू पर क्लिक करें। फिर आपको 6-10 अंकों का एक कोड दिखेगा।
- उस कोड को अपने एंड्रॉएड डिवाइस में डालें।
- आपका iOS डिवाइस एक टेंपरेरी Wi-Fi नेटवर्क शुरू करेगा, अपने एंड्रॉयड डिवाइस से उस नेटवर्क पर क्लिक करें। इसके बाद आपको ट्रांसफर डेटा स्क्रीन दिखेगा।
- अपने एंड्रॉएड डिवाइस से जो डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं सिलेक्ट करें और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें, डाटा ट्रांसफर होने तक दोनों डिवाइस को अकेला छोड़ दें। ट्रांसफर होने में समय लक सकता है।
- ट्रांसफर पूरा होने पर अपने एंड्रॉयड डिवाइस में डन पर क्लिक करें, इसके बाद iOS डिवाइस पर कंटिन्यू पर क्लिक करें, फिर आगे के स्टैप को फॉलो करें। और फिर आपका डेटा ट्रांसफर हो चुका होगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.