उड़न तश्तरी बना हार्दिक का बैट: बैंगलोर के खिलाफ मैच में पंड्या के हाथ से छिटका बल्ला, बाल-बाल बचे अंपायर
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को बैंगलोर और गुजरात के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या का बैट उड़न-तश्तरी में तब्दील हो गया। दरअसल, पारी के 10वें ओवर में गेंदबाज मैक्सवेल की आखिरी गेंद पर पंड्या ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की पर गेंद और बल्ले में कोई संपर्क नहीं हुआ। हार्दिक उड़ाना तो गेंद को चाहते थे पर उनके हाथ से बैट फिसलकर उड़ता हुआ दूर जा गिरा। गेंद तो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथ में फंसी रह गई पर हार्दिक का बैट उड़ता चला गया।
स्क्वायर लेग अंपायर के पास जाकर गिरा हार्दिक का बैट
हार्दिक अपने शॉट में कितनी ताकत लगते हैं इस बात का अंदाजा इस चीज से लगाया जा सकता है कि जब हार्दिक का बैट हाथ से फिसलकर निकला तो पिच के आस-पास नहीं बल्कि 30 गज दूर खड़े स्क्वायर लेग अंपायर के पास जाकर गिरा। इसके बाद अंपायर सदाशिव अय्यर ने हार्दिक को उनका बैट वापस उठाकर दिया।
गनीमत रही कि हार्दिक का उड़ता हुआ बैट किसी खिलाड़ी या अंपायर के ऊपर जाकर नहीं गिरा वरना किसी को चोट भी लग सकती थी। बैट को इस तरह उड़ता देखने के बाद हार्दिक की पत्नी नताशा स्तांकोविक के चेहरे पर भी चौंकने वाले भाव नजर आए।
हार्दिक पंड्या के हाथ से बैट फिसलता देख उनकी पत्नी नताशा को भी समझ नहीं आया कि आखिर हुआ क्या!
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब हार्दिक का बैट हाथ से फिसलकर इस तरह दूर जाकर गिरा हो। इससे पहले 2018 के आईपीएल में भी KKR के खिलाफ बैटिंग करते हुए हार्दिक का बैट फिसलकर स्क्वायर लेग अंपायर के पास तीसरी पिच पर जाकर गिरा था।
हार्दिक ने मैच में की जबरदस्त बैटिंग
अपनी कप्तानी से गुजरात को पहले ही प्लेऑफ में पहुंचा चुके हार्दिक पंड्या बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग में भी रंग में नजर आए। हार्दिक ने तेज-तर्रार फिफ्टी मारते हुए आईपीएल करियर का अपना आठवां अर्धशतक लगाया और 47 गेंदों में 62 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। हार्दिक ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.