- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- ; IPL 2022 Gujarat Titans Umran Malik Bowling Speed | Ipl Fastest Ball | India Fastest BowlerSpeed | Ipl Fastest Ball | India Fastest Bowler
मुंबईएक मिनट पहलेलेखक: कुमार ऋत्विज
- कॉपी लिंक
जिस टीम में स्टार खिलाड़ियों की कमी की बात कही जा रही थी, उस SRH के मैच का इंतजार दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गज एक्स प्लेयर्स भी कर रहे हैं। RCB के खिलाफ खेलते हुए विकेटकीपर निकोलस पूरन मुस्कुराने लगते हैं। दरअसल उन्होंने अपने सिर से ऊपर उमरान की गेंद को कलेक्ट किया है। उमरान भी हल्का मुस्कुराते हैं। ‘रॉ पेस और रॉ बाउंस है, यस …..। बैंग।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक उमरान की पेस देख केविन पीटरसन की आवाज टीवी स्क्रीन पर गूंज उठती है। इसी बीच मैथ्यू हेडन कहते हैं 146 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार? साइमन डुल बीच में ही बात काटते हुए कहते हैं कि वॉर्म-अप है ये।
जब नेट्स पर हुआ था बेयरस्टो से सामना
बेयरस्टो को नेट्स पर गेंदबाजी के दौरान उमरान मलिक ।
लास्ट सीजन जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। नेट प्रैक्टिस का सिलसिला जोर-शोर से चल रहा था। इसी बीच जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक गेंदबाजी शुरू करते हैं। इंग्लिश कंडीशंस में पले-बढ़े बल्लेबाज आमतौर पर पेस बॉलिंग खेलना पसंद करते हैं, पर आज हालात बदले हुए हैं। लगातार 150 से ऊपर की स्पीड से बॉलिंग करने वाला युवा उमरान बेयरस्टो के सामने दम-खम से गेंदबाजी करता है।
कुछ ही गेंदें खेलने के बाद उमरान को बेयरस्टो की तरफ से कहा जाता है कि थोड़ी स्पीड कम की जाए। यह इंडिया के युवा स्पीड स्टार के लिए बड़ा बूस्ट था। साथ ही, एक तरह का इशारा भी कि सनराइजर्स का सूर्य अब उमरान के सहारे उदय होगा।
सीम, स्विंग, हाइट, पेस सब लेकिन जिक्र किसी और का
RCB के खिलाफ मुकाबले के अपने दूसरे ओवर में मार्को येन्सन ने 3 विकेट लेकर बेंगलुरु को बैकफुट पर धकेल दिया। येन्सन आने वाले समय में दुनिया के बड़े गेंदबाजों में शुमार किए जाएंगे क्योंकि इस लेफ्ट हैंडर के पास सीम, स्विंग, हाइट, पेस सब है, लेकिन आज उनका जिक्र नहीं हो रहा है। पूरी महफिल का एक ही हीरो है और वह है उमरान। बेंगलुरु की टीम बहुत बुरा खेल रही है, सनराइजर्स के सभी गेंदबाज अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन बातचीत के केंद्र में केवल उमरान हैं।
इस मैच में उनकी स्पीड स्क्रीन पर आ जाती है। सबसे धीमी गति 138.6kmph है, जो अपने आप में एक फास्ट डिलीवरी है, लेकिन एवरेज 145kmph है। सबसे तेज गेंदबाजों के लिए भी लगातार 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करना मुश्किल है। हालांकि उमरान नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाते हैं।
फैन पोल में भी उमरान इंडियन क्रिकेट हिस्ट्री के सबसे तेज गेंदबाज
उमरान की केवल 2.8% डिलीवरी 130kmph से कम की होती है। वह 130 से 139 पर अपनी गेंद का केवल 6.4% ही फेंकते हैं। अधिक से अधिक वह हर दस गेंद पर धीमी गेंद फेंकते हैं और सच कहें तो वह धीमी गेंद भी धीमी नहीं है। कोटे के आखिरी ओवर में पेस का तूफान आता है। पहली पांच गेंदें 151kmph, 148kmph, 151kmph, 141kmph और 147kmph हैं।
शायद यही वजह है कि फैन पोल में 77 फीसदी लोग कहते हैं कि मलिक भारत के अब तक के सबसे तेज गेंदबाज हैं। शॉन टेट, मिचेल जॉनसन और शोएब अख्तर से उमरान की तुलना की जा रही है।
सिर्फ एक विकेट चटकाने वाले बॉलर पर सबसे ज्यादा चर्चा
मार्को येन्सन ने एक ओवर में फाफ डू प्लेसिस, विराट कोहली और अनुज रावत को आउट किया। टी नटराजन भी काफी अच्छे थे, उन्होंने हर्षल पटेल और हसरंगा को आउट किया और ग्लेन मैक्सवेल को भी, लेकिन एक विकेट वाले शख्स पर सबका ध्यान जाता है। मिड-मैच इंटरव्यू में पहले स्टेन से मलिक के बारे में पूछा जाता है। पारी के ब्रेक में, पीटरसन मलिक के बारे में बात कर रहे हैं, भले ही टीवी पर अन्य गेंदबाजों को विकेट लेते हुए दिखाते हैं।
आप इसमें से कुछ को इस तथ्य से जोड़ सकते हैं कि वह (उमरान मलिक) एक युवा भारतीय तेज गेंदबाज है, लेकिन ज्यादा बातें सिर्फ इसलिए हो रही हैं क्योंकि वह तेज है और युवा है। एक ओवर की दूसरी बाउंसर अधिक हाइट के कारण वाइड करार दी गई। आमतौर पर ऐसा करने के लिए गेंदबाज को भरपूर कोसा जाता है, लेकिन कमेंट्री पैनल कहता है ब्रिंग इट ऑन। मानो पेस के लिए 100 गुनाह माफ हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.