उनादकट की 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में चोटिल शमी की जगह लेंगे, 2010 में खेला था टेस्ट
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में जयदेव उनादकट ने 10 मैचों में 19 विकेट लिए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज के लिए जयदेव उनादकट मोहम्मद शमी का स्थान लेंगे। 12 साल बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी हो रही है। जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए एकमात्र टेस्ट दक्षिण अफ्रीका में खेला था और इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। क्रिकेट की एक वेबसाइट के मुताबिक सौराष्ट्र के गेंदबाज जल्द ही चटोग्राम में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। फिलहाल अभी वह राजकोट में हैं। वीजा औपचारिकता पूरा होने के बाद वह बांग्लादेश के लिए रवाना हो जाएंगे।
उनादकत चोट की वजह से सीरीज के लिए शामिल होने वाले दूसरे खिलाड़ी
जयदेव उनादकट चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल किए जाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा की जगह पर शुक्रवारको अभिमन्यु ईश्वरन को चटोग्राम में बुलाया गया था। अभिमन्यु बांग्लादेश में ही टीम इंडिया A के साथ हैं।
जयदेव उनादकट का प्रदर्शन घरेलू टूर्नामेंट में शानदार
जयदेव उनादकट का घरेलू टूर्नामेंट में इस सीजन में शानदार प्रदर्शन रहा है। हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में उनादकट ने 10 मैचों में 19 विकेट लिए थे। वहीं 2019-20 रणजी सीजन में भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 10 मैचों की 16 पारियों में 67 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान सात बार पारी में 5 विकेट तथा तीन बार 10 विकेट हासिल किए थे।
जयदेव उनादकट ने 2013 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने पहला वनडे मैच खेला था।
शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं
मोहम्मद शमी अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के हिस्सा रहे मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट लगी थी। जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। शमी ने अस्पताल से फोटो भी शेयर किया था और जल्दी वापस लौटने की उम्मीद जताई थी।
शमी को प्रैक्टिस के दौरान कंधे में चोट लगी थी।
________
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.