ई-स्कूटर की बिक्री में 444% की ग्रोथ: फरवरी में हीरो इलेक्ट्रिक ने सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, टॉप-5 में इनकी डिमांड ज्यादा रही
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की डिमांड में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। फरवरी में बिकने वाले ईवी में 60% मार्केट शेयर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का रहा। पिछले महीने इस सेगमेंट में कुल 54,557 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसमें 32,416 हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल रहे। जनवरी 2022 की तुलना में ईवी की बिक्री में 18% की बढ़ोतरी भी रही। वहीं, सालाना आधार पर होने वाले रजिस्ट्रेशन में 444% की ग्रोथ हुई।
सबसे ज्यादा ईवी बेचने वाली कंपनियों में हीरो इलेक्ट्रिक सबसे बड़ी कंपनी रही। हालांकि, ओला ई-स्कूटर की डिमांड में हाई डिमांड देखने को मिली। वहीं, टॉप ईवी सेलिंग की लिस्ट में ओकिनावा, एम्पीयर, एथर एनर्जी जैसी कंपनियां भी शामिल रहीं।
हीरो इलेक्ट्रिक ने 7356 यूनिट्स बेचीं
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो इलेक्ट्रिक ने फरवरी में भी अपनी पहली पोजीशन को बरकरार रखा है। पिछले महीने कंपनी ने 7356 यूनिट्स बेचीं। जबकि फरवरी 2021 में कंपनी ने 2194 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे थे। यानी कंपनी को पिछले महीने 335% की ग्रोथ मिली। हालांकि, जनवरी 2022 में कंपनी ने 7763 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी उसे 5% का नुकसान हुआ। हीरो इलेक्ट्रिक इस साल के पहले दो महीने में 15,000 से ज्यादा ईवी की बिक्री कर चुकी है। 2021 में हीरो इलेक्ट्रिक ने 46,260 ई-स्कूटर बेचे थे।
ओकिनावा ने 5923 यूनिट्स बेचीं
ओकिनावा ने फरवरी में 5923 यूनिट्स बेचीं। पिछले साल फरवरी में उसने 1067 यूनिट्स बेची थीं। यानी कंपनी को बीते महीने सालाना आधार पर 455% की शानदार ग्रोथ मिली है। ओकिनावा ने पिछले साल कुल 29,945 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बेचे थे। कंपनी इस साल जनवरी और फरवरी में 11,536 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री कर चुकी है। यानी उसे इस साल शानदार ग्रोथ मिलने की उम्मीद है।
एम्पीयर ने 4303 यूनिट्स बेचीं
फरवरी में ईवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनियों में एम्पीयर तीसरे स्थान पर रही। उसने पिछले महीने 4303 यूनिट्स बेचीं, जबकि बीते साल फरवरी में उसने 806 यूनिट्स ही बेची थीं। यानी कंपनी को सालाना आधार पर 433% की ग्रोथ मिली है। एम्पीयर के ईवी सेगमेंट में रियो, रियो एलीट, मैग्नस ईएक्स, मैग्नस प्रो और जील जैसे मॉडल आते हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने 3904 यूनिट्स बेचीं
ओला इलेक्ट्रिक भारत में टॉप-5 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी में शामिल हो चुकी है। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 और S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद से ही काफी डिमांड में हैं। फरवरी में ओला इलेक्ट्रिक ने 3904 ई-स्कूटर बेचे। हालांकि, कंपनी के पास ओवरऑल टू-व्हीलर मार्केट में अभी 1% की हिस्सेदारी भी नहीं है।
एथर एनर्जी ने 2229 यूनिट्स बेचीं
बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्टअप एथर एनर्जी की बिक्री में भी शानदार उछाल देखने को मिली। कंपनी ने फरवरी में 2229 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल फरवरी में उसने 626 यूनिट्स बेची थीं। यानी कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 256% की ग्रोथ रही। हालांकि, जनवरी 2022 की तुलना में उसकी बिक्री डाउन रही। जनवरी में कंपनी ने 2825 यूनिट्स बेची थीं। यानी फरवरी में उसने 596 यूनिट्स कम बेचीं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.