ईवी फायर केस: इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी की टेस्टिंग और उसके मैनेजमेंट के बदलेंगे नियम, स्टैंडर्ड क्वालिटी लाने में मदद मिलेगी
- Hindi News
- Tech auto
- EV Fires: All Testing Norms For Batteries, Cells And Battery Management Being Revised
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पिछले कुछ महीनों से इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने की घटनाएं सामने आईं हैं। इसी को देखते हुए सरकार टेस्टिंग को लेकर नए नियम बनाने पर काम कर रही हैं। इसमें व्हीकल्स में इस्तेमाल होने वाली बैटरी, बैटरी मैनेजमेंट और सेल को लेकर नियम में बदलाव किए जाएंगे।
सरकार जिन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स कंपनियों के स्कूटर में आग लगी थी उनसे बात कर रही है। ओकिनावा, ओला, जितेंद्र और प्योर ईवी कंपनियों के व्हीकल्स में भविष्य में आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की सलाह दी जा रही है। सुत्रों के मुताबिक सरकार जल्द ही ईवी मैन्युफैक्चरर को नियम पालन करने को लेकर निर्देश जारी कर सकती है।
3 हफ्ते में 6 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगी
देश के विभिन्न हिस्सों में तीन सप्ताह से भी कम समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में आग लगने की कम से कम 6 घटनाएं सामने आई हैं।
- 9 अप्रैल को शाह समूह के जितेंद्र इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के 40 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में को नासिक में एक ट्रांसपोर्ट कंटेनर में आग लग गई।
- 26 मार्च को पुणे के धनोरी इलाके में ओला इलेक्ट्रिक के S1 प्रो मॉडल और तमिलनाडु के वेल्लोर में ओकिनावा के प्रेज प्रो मॉडल में आग लगने की घटना हुई।
- 28 मार्च को, तमिलनाडु के त्रिची से एक घटना की सूचना मिली थी।
- 29 मार्च को चेन्नई में एक अन्य घटना की सूचना मिली थी, जहां प्योर ईवी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई थी।
ओकिनावा ने अपने 3,000 से ज्यादा स्कूटरों को रिकॉल किया
टीवी न्यूज चैनल में दिए इंटरव्यू में आग लगने की घटनाओं पर नीति आयोग के CEO अमिताभ कांत ने कहा था कि ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEMs) को हाल ही में हुई एक्सीडेंट में शामिल बैचों को रिकॉल करना चाहिए। इसके बाद ओकिनावा ने 16 अप्रैल को अपने 3,000 से ज्यादा स्कूटरों को वापस बुलाने का फैसला किया।
नितिन गडकरी ने भी आग लगने की घटना का जिक्र किया
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 31 मार्च को ईवी आग के मामलों पर लोकसभा में बोलते हुए कहा था कि हो सकता है कि घटनाएं अधिक तापमान के कारण हुई हों। हालांकि उन्होंने कहा था कि हम आग लगने के पीछे की वजह का पता लगा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने फोरेंसिक जांच का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आग लगने के पीछे की वजह आने के बाद सरकार एक्शन लेगी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.