- Hindi News
- Business
- CBDT Chairman Nitin Gupta Reveals What Income Tax Department Is Doing To Check Tax Evasion
नई दिल्ली21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के नए अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल कुल टैक्स कलेक्शन 38% अधिक है। पिछले वर्ष के 52 हजार करोड़ रुपए रिफंड की तुलना में इस वर्ष 93 हजार करोड़ रुपए का रिफंड किया गया है।
गुप्ता ने कहा है कि आयकर विभाग टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए अर्थव्यवस्था के ‘नए क्षेत्रों’ में दस्तक दे रहा है। विभाग विदेशों में संपत्तियां रखने वाले भारतीयों के बारे में आंकड़ों के विश्लेषण का तरीका अपना रहा है। अब हम खुद को सिर्फ रियल एस्टेट या डेवलपरों तक ही सीमित नहीं रख रहे हैं।
विभाग अब परिसंपत्ति पुनर्गठन, विदेशी कंपनियां, गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़ी गतिविधियों पर भी फोकस कर रहा है। भारत को विभिन्न देशों से साझा रिपोर्टिंग मानकों (CRS) और विदेशी खाता कर अनुपालन अधिनियम (FATCA) के जरिए विदेशी परिसंपत्तियों के आंकड़े बड़े पैमाने पर मिल रहे हैं। CRS वित्तीय खाता सूचना के ऑटोमैटिक ट्रांजैक्शन का स्टैंडर्ड सिस्टम है। FATCS भारत-अमेरिका के बीच टैक्स सूचनाओं का ब्योरा देने वाली व्यवस्था है।
आंकड़े व जोखिम का विश्लेषण कर व्यापक आधार बना रहे हैं
CBDT प्रमुख ने कहा कि हमें पनामा पैराडाइज और पैंडोरा पेपर्स के जरिए सूचनाएं मिली हैं और इन्हें CRS और FATCA के साथ जोड़कर हम अपना आधार व्यापक बना रहे हैं। साल 2019 तक मिली सूचनाओं की पड़ताल आयकर विभाग की जांच इकाई कर रही है। इसके लिए आंकड़ों का विश्लेषण और जोखिम विश्लेषण किया जा रहा है।
विश्वस्त जानकारी के आधार पर ही छापेमारी करते हैं
आयकर विभाग के अधिकारी हमेशा विश्वसनीय जानकारी के आधार पर ही छापेमारी करते हैं। हमारी तलाशी या कार्रवाई हमेशा पुख्ता और विश्वसनीय जानकारी पर ही आधारित होती है। जब हमें पता चलता है कि कोई व्यक्ति या संस्था टैक्स देने में धांधली कर रहा है, तो यह हमारी ही जिम्मेदारी बनती है कि हम उचित कार्रवाई करें।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.