Quick News Bit

इस साल लॉन्च हुए लैपटॉप: ऑनलाइन क्लास से लेकर वर्क फ्रॉम होम तक में आएंगे काम, कम कीमत में शानदार फीचर्स भी मिलेंगे

0
  • Hindi News
  • Tech auto
  • Best Laptops From Xiaomi, HP, Realme To Lenevo Priced Under Rs 50,000 Launched In 2021

नई दिल्ली17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन एजुकेशन के चलते साल 2020 में लैपटॉप की काफी मांग रही। वहीं साल 2021 भी कुछ अलग नहीं रहा। साल 2021 में ज्यादातर बजट फ्रेंडली लैपटॉप लॉन्च हुए। इसमें रियलमी और रेडमी जैसे नए प्लेयर्स के साथ HP, आसुस और वीवो जैसी कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस लिस्ट में शामिल रियलमी और शाओमी जैसे लैपटॉप को पावरहाउस तो नहीं हैं, लेकिन ये वैल्यू फॉर मनी लैपटॉप कह सकते हैं जो ऑनलाइन क्लास और घर से काम करने के लिए अच्छे ऑप्शन हैं।

तो आइए आज आपको इस साल लॉन्च हुए 12 लैपटॉप के बारे में बताते हैं, जो इसी साल लॉन्च हुए हैं और जिनकी कीमत 19 हजार से शुरू है…..

1.आसुस क्रोमबुक C223
यह 1kg का बहुत हल्का वजन वाला लैपटॉप है। आसुस का दावा है कि यह बहुत ही पतला लैपटॉप है जो 11.6-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह इंटेल UDH ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है जो मल्टीपल कनेक्टविटी पोर्ट के साथ है। इसमें 4GB की रैम मिलती है। जो क्रोम OS पर जलती है। इसकी कीमत 18,999 रुपए है।

2.आसुस क्रोमबुक CX1101
आसुस का क्रोमबुक 11.6 इंच के HD डिस्प्ले के साथ 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह डिवाइस डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन N4120 प्रोसेसर पर बेस्ड है, जिसमें 4GB रैम के साथ जोड़ा गया है। क्रोमबुक 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर बढ़ाया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसकी कीमत 19,990 रुपए है।

3.आसुस क्रोमबुक C423
क्रोमबुक में इंटेल सेलेरॉन N 3350 प्रोसेसर मिलता है और इसमें 4GB का रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज है। लैपटॉप में 1399×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 14 इंच का HD डिस्प्ले है। डिवाइस क्रोम OS चलाता है और इसमें 38Wh बैटरी है। इसकी कीमत 22,999 रुपए है।

4.HP क्रोमबुक 11a
क्रोमबुक 11.6 इंच के HD डिस्प्ले के साथ 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। डिवाइस 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह एक पूर्ण आकार के कीबोर्ड और एचडी वेबकैम को स्पोर्ट करता है। इसकी कीमत 23,990 रुपए है।

5.​आसुस क्रोमबुक फ्लिप C214
क्रोमबुक फ्लिप C214 में 360-डिग्री टच-स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। इसमें ऑटोफोकस के साथ डुअल कैमरा टैबलेट मोड में फोटो और वीडियो भी कैप्चर कर सकेंगे। यह लैपटॉप मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यानी टेबल से गिरने पर भी इसे कुछ नहीं होगा। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। डिवाइस क्रोम OS पर चलता है और इसमें 10 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिलती है। इसकी कीमत 24,999 रुपए है।

6.आसुस क्रोमबुक C423 (टच)
क्रोमबुक में 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और यह क्रोम OS पर चलता है। डिवाइस में 4GB रैम मिलती है। इसकी कीमत 24,999 रुपए है।

7.​आसुस क्रोमबुक C523
आसुस क्रोमबुक C523 क्रोम OS पर चलता है और इसमें 1920×1080 पिक्सल रैजोल्यूशन के साथ 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले है। डिवाइस एक इंटेल ग्राफिक्स कार्ड के साथ आता है और इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसका वजन 1.43kg है और जिसमें 38Wh की बैटरी मिलती है। इसकी कीमत 24,999 रुपए है।

8.​लेनेवो आइडियापैड ड्येूट 3
इसमें इंटेल सेलेरॉन N 4020 प्रोसेसर और इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 मिलती है। साथ ही डिवाइस 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। लैपटॉप में 10.3 इंच का डिस्प्ले है। इसकी कीमत 28,532 रुपए है।

9. इनफिनिक्स इनबॉक्स X1
10th जनरेशन के इंटेल कोर i3 और कोर i5 प्रोसेसर पर बेस्ड इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस में 8GB/16GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। लैपटॉप विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम चलता है जो HD वेबकैम को स्पोर्ट करता है। लैपटॉप 55Wh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 35,999 रुपए है।

10. रेडमी बुक 15 ई-लर्निंग एडिशन
रिकॉर्डबुक प्रो में 81.8% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ 15.6 इंच का फुलHD डिस्प्ले है। इसमें वीडियो कॉल के लिए 720p HD वेब कैमरा है। पावर बुक प्रो 11वीं जनरेशन का इंटेल कोर i5-11300H प्रोसेसर टाइगर लेक H35 CPU है इसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.4Ghz है। इसके साथ, यह इंटेल आइरिस Xe ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB NVMe SSD मिलती है। इसकी कीमत 40,999 रुपए है।

11. रियलमी बुक (स्लिम)
इसमें 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर i3 और Core i5 प्रोसेसर मिलते हैं। जो आइरिश XE ग्राफिक्स कार्ड के आता है। लैपटॉप WiFi-6 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और 8GB रैम और 512GB SSD कार्ड मिलता है। इसमें 14 इंच का 2K फुल विजन डिस्प्ले है। इसकी कीमत 44,999 रुपए है।

12. रेडीबुक 15 प्रो
इसमें 11वीं जनरेशन का इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर मिलता है। इसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.1Ghz है। इसे 3200MHz 8GB DDR4 रैम और 256GB और 512GB SSD स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। यह लैपटॉप विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2019 के साथ प्री-लोडेड मिलता है। इसकी कीमत 49,999 रुपए है।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment