इतिहास रचने वाले साकिबुल की कहानी: बैट खरीदने के लिए मां ने गिरवी रखे थे अपने गहने, 7 साल की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट
मोतिहारीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
बिहार के मोतिहारी के लाल साकिबुल फर्स्ट क्लास क्रिकेट के डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। आज दुनिया भर में उनकी चर्चा है, लेकिन उनकी कामयाबी के पीछे एक लंबा संघर्ष रहा है। बिहार के इस क्रिकेटर के पास कभी बैट खरीदने के लिए पैसे तक नहीं थे। तब मां ने अपने गहने गिरबी रख कर बेटे को बैट दिलाया था।
साकिबुल के बड़े भाई फैसल गणी ने दैनिक भास्कर को बताया कि एक अच्छे बैट की कीमत 30 से 35 हजार रुपए थी। एक मध्यम वर्गीय परिवार के लिए इसे खरीद पाना एक सपने जैसा था, लेकिन मां-पिताजी ने पैसा को कभी भाई के क्रिकेट में बाधा नहीं बनने दिया। जब भी आर्थिक समस्या आती तो अपना गहना तक गिरवी रख देती थी। साकिबुल जब रणजी ट्रॉफी खेलने जा रहे थे तब मां ने उन्हें तीन बैट दी और बोली जाओ बेटा तीन शतक लगा कर आना। और उसने कर दिखाया।
नेट प्रैक्टिस करते साकिबुल
पिता चलाते हैं PDS की दुकान
साकिबुल गणी के पिता मो. मन्नान जन वितरक प्रणाली के तहत डीलर का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि उसे बचपन से ही क्रिकेट के प्रति दिवानगी थी। सात साल का था तभी से अपने बड़े भाई फैसल गणी के साथ गांधी मैदान में खेलने जाता था। साकिबुल गणी चार भाई है। चारों भाई में सबसे छोटा है। इसका बड़ा भाई फैसल गणी भी फास्ट बॉलर है।
अंडर-23 और मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहा है शानदार रिकॉर्ड
बिहार अंडर-23,मुश्ताक अली (20-20) क्रिकेट टूर्नामेंट और विजय हजारे (50-50) ट्रॉफी में अपनी काबिलियत साबित कर चुका है। बिहार अंडर-23 के लिए 306, 281 और 147 रन की पारी के बूते अलग छाप छोड़ी थी। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए 113 और 94 रन तथा मुश्ताक अली में भी एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा कई मौकों पर गेंदबाजी में भी उसने अपना दम दिखाया है।
साकिबुल के जीते अवॉर्ड्स
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा- पूरा बिहार गौरवान्वित
क्रिकेट एसोसिएशन के ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि शुरू से ही वह शानदार व हरफनमौला खिलाड़ी रहा है। उसने अपने खेल में लगातार निखार लाते हुए विगत दो-तीन सत्र से BCCI की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया हैं। साकिबुल की इस उपलब्धि पर आज आज पूरा बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.