इतिहास का सबसे बड़ा दान: मस्क ने 45 हजार करोड़ रुपए के शेयर दान में दिए, उनके 4.29 करोड़ फॉलोअर्स ने दी थी इसकी सलाह
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के सबसे अमीर इंसान और बिजनेसमैन एलन मस्क ने इतिहास का सबसे बड़ा दान किया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने नवंबर 2021 में टेस्ला के 5 बिलियन डॉलर (करीब 45 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा के शेयर्स एक अपस्पेसिफाइड चैरिटी को दान कर दिए हैं। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, मस्क ने 50,44,000 टेस्ला शेयरों को नवंबर में 10 दिनों के दौरान ट्रांसफर किया।
एक महीने पहले संयुक्त राष्ट्र के एक प्रोग्राम के बारे में आर्टिकल का जवाब देते हुए एलन ने ट्वीट किया था कि वह 6 अरब डॉलर का दान देंगे, अगर कोई समझा दे कि कैसे उनका पैसा दुनिया की भूख मिटा देगा।
टैक्स बचाने के लिए शेयर किए दान
रिपोर्ट में बताया गया है कि इतिहास में यह किसी भी दान दी गई सबसे बड़ी रकम है। हालांकि, डॉक्युमेंट्स में उस ट्रस्ट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, जिसे दान दिया गया है। नवंबर में मस्क ने एक पोल ट्वीट कर अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या उन्हें टैक्स से बचने के आरोपों का मुकाबला करने के प्रयास में टेस्ला में अपना 10% स्टॉक बेचना चाहिए, जिस पर 35 लाख मतदाताओं में से लगभग 58% ने “हां” कहा था। उनकी ट्विटर पर 7.39 करोड़ फॉलोअर्स हैं। यानी 4.29 करोड़ फॉलोअर्स ने हां में जवाब दिया था।
राजनेताओं से लड़ाई के बीच उठाया कदम
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट बताती है कि टेस्ला के CEO और राजनेताओं के बीच चल रही लड़ाई के बाद दान देने का कदम उठाया गया था। इन राजनेताओं में बर्नी सैंडर्स और एलिजाबेथ वॉरेन जैसे लोग शामिल थे। इन लोगों ने एलन मस्क जैसे बिलेनियर्स के शेयरों और दूसरी संपत्तियों पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया था। इनके निशाने पर खासतौर पर एलन मस्क की व्यक्तिगत संपत्ति थी।
मंगलवार को 8 बिलियन डॉलर की संपत्ति का इजाफा
मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी की वजह से एलन मस्क की नेटवर्थ में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ में 8 बिलियन डॉलर (यानी 60 हजार करोड़ रुपए) से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है। जबकि, इस साल नेटवर्थ से करीब 35 बिलियन डॉलर (यानी 2.60 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा कम हो चुके हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.